अपने घर की कच्ची छत को बचाने के लिए लटके थे बच्चे, छप्पर के साथ जा उड़े, देखें गरीबी और बेबसी का VIDEO

MP के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तेज हवाएं और बारिश का दौर जारी है. बुधवार शाम को भी मौसम अचानक बदला और तेज आंधी शुरू हो गई. सागर में हुई इस प्राकृतिक मार में अमोल नागवंशी के कच्चे मकान का छप्पर तेज हवा के झोंके में उड़ गया. 

Advertisement
 सागर में तेज आंधी के कहर से दो बच्चे हवा में उड़े. सागर में तेज आंधी के कहर से दो बच्चे हवा में उड़े.

रवीश पाल सिंह

  • सागर ,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले में तेज आंधी और तूफान ने भारी तबाही मचाई. मंगलवार को जिले के बंडा ब्लॉक के गोरा खुर्द गांव में एक विचलित कर देने वाला वाकया सामने आया, जहां तेज आंधी में एक कच्चे मकान का छप्पर उड़ गया और उसके साथ दो बच्चे भी हवा में उड़ गए. गनीमत रही कि दोनों बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तेज हवाएं और बारिश का दौर जारी है. बुधवार शाम को भी मौसम अचानक बदला और तेज आंधी शुरू हो गई. सागर में हुई इस प्राकृतिक मार में अमोल नागवंशी के कच्चे मकान का छप्पर तेज हवा के झोंके में उड़ गया. 

अमोल अपने बच्चों के साथ घर में थे और छप्पर के उड़ने का डर होने के कारण सभी उसे पकड़कर नीचे खींचने की कोशिश कर रहे थे. तभी हवा के एक जोरदार झोंके ने छप्पर को उड़ा दिया र दो बच्चे छप्पर के साथ घर के बाहर हवा में उड़ते चले गए. देखें Video:- 

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह एक चमत्कार ही था कि बच्चे सुरक्षित बच गए. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और वायरल वीडियो ने इस तूफान की भयावहता को सबके सामने ला दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement