रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लोगों का उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तांता लगा हुआ है. देश दुनिया के कोने से श्रद्धालु सड़क, रेल और वायुमार्ग से भगवान राम की नगरी में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे जंक्शन पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अप और डाउन ट्रेनों से उतरे अयोध्या के श्रद्धालुओं ने जमकर नाच गाना किया.
दरअसल, महाराष्ट्र के कोल्हापुर से अयोध्या जाने वाली और अयोध्या से गुजरात के सूरत आने वाली 2 रेलगाड़ियां खंडवा जंक्शन पर रुकीं. कुछ ही मिनट के लिए ठहरी गाड़ियों से उतरे यात्री खुद को रोक नहीं पाए और एक-दूसरे के साथ मिलकर नाचने-गाने लगे. जोश में जय श्री राम के नारे लगाने लगे. साथ ही इस दौरान इस दृश्य के वीडियो प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग अपने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड करने लगे.
श्रद्धालुओं का यह जोश देखकर स्टेशन पर तैनात जीआरपीकर्मी भी खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक सके. उन्होंने भी दोनों ट्रेनों के यात्रियों को नाचते-गाते समय रोका टोका नहीं. हालांकि, व्यवस्था न बिगड़े इसलिए व्हिसल यानी सीटी बजाकर धीरे-धीरे श्रद्धालुओं को ट्रेनों में बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना करवाया.
बता दें कि अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में जबर्दस्त उछाल देखा गया है. आम श्रद्धालुओं के अलावा तमाम वीवीआईपी और राज्यों सरकारों के मुख्यमंत्री अपनी अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.
aajtak.in