MP: नाली विवाद पर कांस्टेबल का गाली-गलौच का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

बैतूल से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक पुलिस कांस्टेबल सिविल ड्रेस में हंगामा कर गंदी-गंदी गालियां दे रहा है. कांस्टेबल जगदीश की अपनी पुलिस की नौकरी का रौब दिखाकर स्थानीय लोगों को धमका रहा है. बताया जा रहा है कि जदगीश का विवाद नाली की सफाई को लेकर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक से हुआ था.

Advertisement
सादी वर्दी में गाली-गलौच करता कांस्टेबल सादी वर्दी में गाली-गलौच करता कांस्टेबल

राजेश भाटिया

  • बैतूल ,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक पुलिस कांस्टेबल सिविल ड्रेस में हंगामा कर गंदी-गंदी गालियां दे रहा है. साथ ही लोगों को गोली मारने की धमकी भी दे रहा है. एसपी के संज्ञान में वीडियो आने के बाद कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नाली की सफाई को लेकर कांस्टेबल बदतमीजी कर रहा था. 

Advertisement

कांस्टेबल की पहचान जगदीश कीर के तौर पर हुई है जो रक्षित केंद्र में पदस्थ है. बताया जा रहा है कि जगदीश कीर के दो वीडिया वायल हुए हैं. दोनों वीडियो मोती वार्ड चक्कर रोड पर एक कॉलोनी के बताए जा रहे हैं.

कांस्टेबल का गाली देने का वीडियो वायरल 

कांस्टेबल जगदीश की अपनी पुलिस की नौकरी का रौब दिखाकर स्थानीय लोगों को धमका रहा है. बताया जा रहा है कि जदगीश का विवाद नाली की सफाई को लेकर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक से हुआ था. 

एसपी ने कांस्टेबल को किया सस्पेंड

जगदीश ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया कि गाली की शुरुआत दूसरे पक्ष ने की फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. एसडीओपी शालिनी परस्ते का कहना है कि 2 दिन पहले जगदीश कीर नाम के आरक्षक का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उनके द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग किया जा रहा था. वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है और कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया इस मामले की जांच कर रहे है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस तरह की घटना से सख्ती से निपटा जाएगा. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement