बेटी-दामाद ने खाया जहर, तो ससुर बोला- 'गंदी फिल्म बनाने वाली लड़की जमाई को कर रही परेशान'

उज्जैन में एक युवक, उसकी पत्नी और मां का जहर खाते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. युवक का कहना है कि उसे मुंबई की एक युवती परेशान कर रही है. इस वजह से वो ऐसा कदम उठा रहा है. वहीं, युवक के ससुर ने दामाद का बचाव करते हुए युवती पर ही आरोप लगाए हैं.

Advertisement
असपताल में भर्ती युवक असपताल में भर्ती युवक

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन ,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक, उसकी पत्नी और मां का जहर खाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. एक महिला से परेशान होकर ये सभी जहर खाने की बात कह रहे हैं. इस मामले में युवक का ससुर उसके बचाव में उतरा है. दरअसल, उज्जैन के लोहे के पुल निवासी आशि खान के खिलाफ मुंबई की एक युवती ने मुंबई में  रेप का केस दर्ज कराया था. इस केस में युवक जेल भी गया था. जो कि जमानत पर छूटकर उज्जैन आ गया था. 

Advertisement

इसके बाद युवती ने उज्जैन में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. यहां जेल से बाहर आने के बाद युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया और एक वीडियो बनाया. युवक का कहना है कि युवती पैसों की डिमांड करके उसे परेशान कर रही है. 

मुंबई की लड़की मेरे जमाई को फंसा रही

युवक के ससुर ने बताया, "आज मेरी बेटी का फोन आया कि पापा हम जहर खा रहे हैं. इस पर मैं इंदौर से भागा". बेटी की हालत गंभीर है. उसका इलाज चल रहा है. पैसे की मांग करने वाली मुंबई की लड़की गंदी फिल्में बनाती है. वो मेरे जमाई को फंसा रही है".

अब वो पांच लाख रुपयों की डिमांड कर रही

उन्होंने आगे बताया, "मेरी लड़की की शादी को अभी 8 महीने हुए हैं और मुंबई की युवती द्वारा उससे पैसे की मांग की जा रही है. साथ ही घर बिगाड़ने की धमकी और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. हम लोगों ने उसे 2 बार डेढ़ लाख रुपये देकर राजीनामा भी कर लिया था. अब वो पांच लाख रुपयों की डिमांड कर रही है".

Advertisement

मैं इस बच्चे के साथ सिंगल मदर कैसे बनूं

उधर, मुंबई की युवती का कहना है, " मैं 5 महीने की गर्भवती हूं. जो भी बातें मेरे बारे में कही गई हैं, सब गलत हैं. मैं इस बच्चे के साथ सिंगल मदर कैसे बनूं. मुझे उस लड़के के साथ रहना है ताकि वो मेरे बच्चे की जिम्मेदारी ले. अगर मैंने पैसे की डिमांड की है तो प्रूफ दिखाएं. 

युवती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही

इस पूरे प्रकरण में सीएसपी विनोद मीणा ने कहा कि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया गया था. युवक, उसकी पत्नी और उसकी मां का एक वीडियो सामने आया है. इसके बारे में जांच की जा रही है. साथ ही मुंबई की युवती, उसके बैकग्राउंड और माता-पिता के बारे में भी पता किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement