IT इंजीनियर ने प्रोजेक्ट के लिए 1 करोड़ का कर्ज लिया, फेल हुआ तो कर लिया सुसाइड

पुलिस ने बताया कि मृतक कमलेश एक निजी कंपनी में आईटी इंजीनियर था. नौकरी के साथ कमलेश कई अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहा था. प्रोजेक्ट फेल होने पर कर्जदार उससे रुपये वापस मांगने लगे थे. इससे कमलेश काफी परेशान रहने लगा था. इसी वजह से उसने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में कर्ज से परेशान IT इंजीनियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना छत्रीपुरा थाना इलाके में हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें उसने कर्ज की बात लिखी. 

IT इंजीनियर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक ने शेयर बाजार में काफी रुपये लगा रखे थे. जिसके चलते वह कर्ज में आ गया था. लोग उससे रुपये वापस मांगने का दबाव बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि मृतक कमलेश एक निजी कंपनी में आईटी इंजीनियर था. नौकरी के साथ में कमलेश ने कई अन्य प्रोजेक्ट भी हाथ में लिए थे. इन पर वह पार्ट टाइम काम कर रहा था. 

मृतक ने प्रोजेक्ट के लिए रुपये उधार लिए हुए थे

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि इन प्रोजेक्ट के लिए उनसे बाजार से लाखों रुपये उधार भी लिए. प्रोजेक्ट फेल होने के बाद कर्जदार रुपये वापस मांगने लगे. इससे कमलेश परेशान रहने लगा और इसी वजह से उसने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी 

Advertisement

वहीं, पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. कई एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में यही बातें लिखी हैं कि कर्ज की वजह से सुसाइड की है और प्रोजेक्ट का जिक्र है लेकिन अभी इस पर जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement