MP: फंदे से लटका मिला तिलकधारी महाराज का शव, परिजनों ने कहा- हुई है हत्या

मध्य प्रदेश के बैतूल में तिलकधारी महाराज के नाम से प्रसिद्ध बाबा का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. परिजनों ने आत्महत्या के दावे को नकारते हुए कहा कि उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि तिलकधारी महाराज उर्फ लोकेश तायवाड़े का मंदिर की जमीन को लेकर विवाद हुआ था.

Advertisement
तिलकधारी महाराज का मिला शव तिलकधारी महाराज का मिला शव

राजेश भाटिया

  • बैतूल,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में तिलकधारी महाराज के नाम से प्रसिद्ध बाबा का शव गुरुवार की शाम उनके घर में फंदे से लटका मिला. परिजनों ने आत्महत्या के दावे को नकारते हुए हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के भडूस गांव की है. तिलकधारी महाराज उर्फ लोकेश तायवाड़े का शव उन्हीं के घर में फांसी पर लटका हुआ मिला था. परिजनों ने जब देखा तो इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.

Advertisement

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मृतक के भाई रितेश का कहना है कि तिलकधारी महाराज ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या हुई है. उसने बताया कि दो महीने पहले उनका जमीन को लेकर विवाद हुआ था.

घटना की जांच कर रहे कोतवाली थाना प्रभारी अजय सोनी का कहना है कि तिलकधारी महाराज उर्फ लोकेश तायवाड़े का मंदिर की जमीन को लेकर विवाद हुआ था. प्रतिमा स्थापित करने को लेकर स्थानीय लोगों से झगड़ा और बढ़ गया था. 
 
इसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी. उस समय लोगों को समझाकर मामले को शांत कर दिया गया था. गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि तिलकधारी महाराज ने फांसी लगा ली है. इसके बाद पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement