MP: शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर, फिर बच्चों को पिलाई, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ ये एक्शन

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. प्राथमिक शाला खिरहनी में पदस्थ शिक्षक नवीन प्रताप सिंह बघेल का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह स्कूल में बच्चों को शराब पिलाते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर डॉ. दिलीप यादव ने उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया है, मामले की जांच जारी है.

Advertisement
बच्चों को शराब पिलाता टीचर हुआ निलंबित बच्चों को शराब पिलाता टीचर हुआ निलंबित

अमर ताम्रकार

  • कटनी ,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

गुरु को भगवान से बड़ा कहा गया है, लेकिन मध्य प्रदेश के कटनी जिले से आई एक घटना ने गुरु-शिष्य परंपरा को शर्मसार कर दिया है. कटनी के बड़वारा विकासखंड की प्राथमिक शाला खिरहनी में पदस्थ शिक्षक नवीन प्रताप सिंह बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह स्कूल में ही शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं और बच्चों को भी शराब परोसते दिख रहे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि शिक्षक नवीन प्रताप सिंह बघेल अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं. इस वजह से पढ़ाई का माहौल पूरी तरह बिगड़ चुका है. बीते दिनों जब उन्होंने बच्चों को भी शराब पिलाना शुरू किया, तो किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.

टीचर ने बच्चों को दी शराब

वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोग इस घटना को लेकर गुस्से में हैं और बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. आखिर जब शिक्षक खुद इस तरह की हरकतें करेंगे तो बच्चों को क्या सिखाया जाएगा?

आरोप टीचर हुआ निलंबित

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉक्टर दिलीप यादव ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. फिलहाल यह सवाल उठ रहा है कि क्या ऐसे लोगों को बच्चों की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, जो खुद अपने कर्तव्यों को नहीं समझते?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement