मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां कोचिंग संचालक और उसके शिक्षकों ने आठवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई की. आरोपियों ने 13 साल के छात्र को टेबल पर लेटाकर प्लास्टिक के पाइप से बेरहमी से पीटा. जिसके बाद उसके शरीर पर पिटाई के निशान पड़ गए. बच्चों के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराधिक केस दर्ज कर लिया है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र की है, बताया जा रहा है कि बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मैथ्स का होमवर्क पूरा नहीं किया था. बच्चा 2 सितंबर की शाम डीडी नगर स्थित दा प्राइम क्लासेस कोचिंग सेंटर गया था. इस घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि पीड़ित छात्र की शिकायत पर कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा, सह संचालक प्रेम शर्मा, शिक्षक अभिषेक, राहुल गुर्जर और संकेत भारती के खिलाफ नाबालिग को बेरहमी से पीटने के मामले मामला दर्ज किया गया है.
8वीं के छात्र को टीचर और कोचिंग संचालक ने प्लास्टिक के पाइप से पीटा
पुलिस ने बताया कि शिक्षक अभिषेक ने छात्र के पैर पकड़े और कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा ने हाथ पकड़े. इसके बाद राहुल समेत कई टीचर ने प्लास्टिक के पाइप से मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई की. साथ ही बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी. लेकिन जब परिजनों ने उसे कराहते हुए देखा तो उससे पूछताछ की और कपड़े उतरवाए. शरीर पर जख्म देखकर परिजन सिहर उठे. इसके बाद बच्चे ने सारा घटनाक्रम बताया.
पुलिस ने कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा समेत टीचर्स के खिलाफ केस दर्ज किया
महाराजपुरा थाना इलाके में पहुंचे और पुलिस को सारी जानकारी दी. पुलिस ने कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा,प्रेम शर्मा, टीचर अभिषेक,राहुल और संकेत के खिलाफ मारपीट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सर्वेश पुरोहित