भोपाल में मना टीम इंडिया की जीत का जश्न... सड़कों पर पटाखे फोड़कर सेलिब्रेशन, सीएम मोहन यादव, शिवराज और सिंधिया ने दी बधाई

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में टीम इंडिया की जीत का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टी-20 विश्व कप में भारत की जीत को लेकर बधाई दी.

Advertisement
जीत का जश्न मनाते लोग. जीत का जश्न मनाते लोग.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत की जीत का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान ⁠सड़कों पर आतिशबाजी की गई. ⁠नेताओं के साथ शहर के नागरिक सड़कों पर इस पहुंचे और हाथों में तिरंगा लेकर खुशी का इजहार किया. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप (t20 world cup) जीतने पर बधाई दी.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है. कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ने यही किया.

यह भी पढ़ें: IND vs SA Final Highlights, T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव का कैच... बुमराह-पंड्या-अर्शदीप का ओवर, "IND vs SA Final Highlights, T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव का कैच... बुमराह-पंड्या-अर्शदीप का ओवर, वो 5 मौके जब भारतीय टीम ने पलट दी फाइनल की बाजी

उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, खिलाड़ी और चयनकर्ता इस जीत के लिए बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचाइयां छू रहा है. यह सभी नागरिकों के लिए गर्व और खुशी का क्षण है.

Advertisement

केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान ने भारत की जीत को अविस्मरणीय बताया. चौहान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट में लिखा-इस ऐतिहासिक जीत से हर भारतीय खुश और गौरवान्वित है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup Champion: 17 साल में तीन कप... और टीम इंडिया ने पूरा कर लिया वर्ल्ड कप का 'चौका'

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक मैसेज में कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत है. हमारे अजेय लड़कों ने न केवल इतिहास रचा, बल्कि इस खेल को एक नई तरह की उत्कृष्टता प्रदान की है.

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा सदस्य विष्णु दत्त शर्मा ने भी टीम इंडिया और देश के लोगों को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी. पूरे राज्य में प्रशंसकों ने इस पल का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की.

---- समाप्त ----
(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement