इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय के जन्मदिन कार्यक्रम में मंच गिरा, मंत्री बाल-बाल बचे

मंच पर भीड़ अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ. यह कार्यक्रम विजयवर्गीय के समर्थकों द्वारा आयोजित किया गया था. मंत्री जी मंच के उस हिस्से पर नहीं थे, जो गिरा. वे मंच के दूसरी ओर से लोगों को संबोधित कर रहे थे. 

Advertisement
MP के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय. (फाइल फोटो) MP के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के जन्मदिन के अवसर पर इंदौर के राऊ क्षेत्र में एक गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच का एक हिस्सा अचानक गिर गया. इस घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ.

दरअसल, मंच पर भीड़ अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ. यह कार्यक्रम विजयवर्गीय के समर्थकों द्वारा आयोजित किया गया था. मंत्री जी मंच के उस हिस्से पर नहीं थे, जो गिरा. वे मंच के दूसरी ओर से लोगों को संबोधित कर रहे थे. 

Advertisement

विजयवर्गीय ने पहले ही अपने समर्थकों से अपील की थी कि उनके जन्मदिन पर बैनर-पोस्टर लगाने के बजाय उस राशि से गौशालाओं की मदद की जाए. इसी अपील के तहत राऊ की गौशाला में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मंत्री गौ-सेवा के लिए दान और सहायता की बात कर रहे थे. हादसे के बावजूद विजयवर्गीय और अन्य नेताओं को कोई चोट नहीं आई.

यह घटना उस समय हुई जब अक्षय तृतीया के मौके पर विजयवर्गीय का जन्मदिन मनाया जा रहा था. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंच गिरने के दौरान लोगों में हड़कंप मचता दिख रहा है. इस घटना ने आयोजनों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement