सोनम रघुवंशी के सूटकेस की जांच कर रही पुलिस, ससुराल से वापस मायके लाई थी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी से जुड़ी जांच में शिलांग पुलिस अब तेजी से जुट गई है. पुलिस की एक टीम सोनम के मायके पहुंची, जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और एक संदिग्ध सूटकेस की जांच भी की.

Advertisement
सोनम रघुवंशी, राजा रघुवंशी- फाइल फोटो सोनम रघुवंशी, राजा रघुवंशी- फाइल फोटो

रवीश पाल सिंह

  • इंदौर,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी से जुड़ी जांच में शिलांग पुलिस अब तेजी से जुट गई है. पुलिस की एक टीम सोनम के मायके पहुंची, जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और एक संदिग्ध सूटकेस की जांच भी की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम एक सूटकेस अपने मायके से ससुराल लेकर गई थी. लेकिन जब वह वापस मायके लौटी, तो वही सूटकेस अपने साथ फिर ले आई.

Advertisement

पुलिस ने इसी सूटकेस को शक की निगाह से देखा और उसकी जांच की, हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उस सूटकेस में क्या मिला और पुलिस ने उसे जब्त किया या नहीं. फिलहाल, पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

सोनम के व्यवहार पर पुलिस की गहन पड़ताल
शिलांग पुलिस की टीम ने सोनम के माता-पिता और भाई से भी उसके स्वभाव और दिनचर्या को लेकर कई सवाल पूछे. पुलिस ने जानना चाहा कि सोनम की आदतें कैसी थीं, वह आमतौर पर घर कब लौटती थी, और पारिवारिक बिजनेस में उसकी क्या भूमिका रहती थी. परिवार के सदस्यों से मिले जवाबों को पुलिस अब जांच के दूसरे पहलुओं से जोड़कर देख रही है, ताकि सोनम के व्यक्तित्व और उसकी संभावित भूमिका को बेहतर तरीके से समझा जा सके.

Advertisement

पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम की संलिप्तता की जांच अब कई स्तरों पर की जा रही है. पुलिस तकनीकी साक्ष्य, परिवारिक बातचीत और घटनाक्रमों की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके. फिलहाल सोनम इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में नामजद है और पुलिस हर पहलू से उसकी भूमिका की तहकीकात कर रही है.

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए-नए रहस्य सामने आ रहे हैं. हर दिन इस सनसनीखेज मर्डर केस में एक नई कड़ी जुड़ती जा रही है. अब इस मामले में एक छठे शख्स की एंट्री ने जांच को और पेचीदा बना दिया है. ताजा जानकारी के अनुसार, सोनम रघुवंशी के साथ संजय वर्मा नाम का एक व्यक्ति भी इस केस से जुड़ा हुआ है. शिलांग पुलिस को जांच के दौरान संजय वर्मा के बारे में अहम सुराग मिले हैं, जिससे अब तक की पूरी कहानी में नया मोड़ आ गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस नए किरदार की भूमिका ने मामले को सुलझाने के बजाय और जटिल बना दिया है.

सोनम और संजय वर्मा के बीच 112 बार हुई बातचीत
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक और बड़ा खुलासा सामने आया है. शिलांग पुलिस को सोनम रघुवंशी के मोबाइल कॉल डिटेल्स से चौंकाने वाली जानकारी मिली है. जांच में पता चला है कि कत्ल से पहले सोनम लगातार संजय वर्मा नाम के एक युवक से संपर्क में थी. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 1 मार्च से 25 मार्च के बीच सोनम ने संजय वर्मा को कुल 112 बार कॉल किया. यानी औसतन हर दिन 4 से 5 बार दोनों के बीच बातचीत हुई. शिलांग पुलिस का कहना है कि इतने बार संपर्क होना महज संयोग या सामान्य बातचीत नहीं हो सकती. अब पुलिस संजय वर्मा की भूमिका की भी जांच कर रही है और कॉल रिकॉर्ड्स के आधार पर दोनों की बातचीत की प्रकृति और समय की गहराई से पड़ताल की जा रही है. इस खुलासे ने केस को और भी पेचीदा बना दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement