MP: पुलिस स्टेशन परिसर में घुसकर बदमाश ने पुलिसकर्मी को गोली मारकर किया घायल

मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक पुलिस थाना परिसर के अंदर घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. जिससे परिसर में कुछ देर के लिए दहशत मच गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • सतना,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक पुलिस थाना परिसर के अंदर घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. जिससे परिसर में कुछ देर के लिए दहशत मच गई. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतना जिले के एक पुलिस थाने के परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. यह घटना जैतवारा पुलिस थाने के परिसर में आधी रात के आसपास हुई.
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश पुलिस का सुपर सीनियर Labrador डॉगी मिला, CCTV की मदद खोजे जा रहे चोर

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष गुप्ता ने बताया कि हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग थाने की बैरक में खाना खाने की तैयारी कर रहे थे. तभी उन्होंने शोर सुना और बाहर निकले, तभी एक नकाबपोश व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी के कंधे के पास गोली लगी है. वहीं, हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: बैंड में हिस्सा न लेना कांस्टेबलों को पड़ा भारी, मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाही 19 सस्पेंड

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) महेंद्र सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल की हालत स्थिर है और उन्हें इलाज के लिए रीवा के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. फायरिंग करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी और गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement