62 साल का बुजुर्ग बना तीन बच्चों का पिता, पत्नी ने कराई थी 20 साल छोटी लड़की से शादी

मध्य प्रदेश के सतना जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 62 साल का बुजुर्ग एकसाथ तीन बच्चों का पिता बना है. बुजुर्ग ने संतान के लिए 20 साल छोटी लड़की से दूसरी शादी की थी. डॉक्टरों का कहना है कि डिलीवरी प्रीमैच्योर होने की वजह से बच्चे कमजोर हैं. उन्हें एसएनसीयू में भर्ती किया है.

Advertisement
62 साल का बुजुर्ग बना तीन बच्चों का पिता. 62 साल का बुजुर्ग बना तीन बच्चों का पिता.

योगितारा दूसरे

  • सतना,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

मध्य प्रदेश के सतना जिले में 62 साल का बुजुर्ग एकसाथ तीन बच्चों का पिता बना है. बुजुर्ग की दूसरी पत्नी ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. दरअसल, बुजुर्ग ने संतान के लिए दूसरी शादी की थी. 11 साल पहले हादसे में बुजुर्ग ने जवान बेटा खो दिया था. इसके बाद डॉक्टरों ने बुजुर्ग की पहली पत्नी को लेकर कहा था कि वह दोबारा मां नहीं बन सकती.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, उचेहरा विकासखंड के अतरवेदिया खुर्द में रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग एकसाथ 3 बच्चों के पिता बने हैं. गोविंद कुशवाहा की 42 वर्षीय पत्नी हीराबाई ने सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला अस्पताल के मेटरनिटी विंग में मंगलवार को एकसाथ 3 बच्चों को जन्म दिया. 

बच्चों को एसएनसीयू में किया गया भर्ती

हीराबाई की यह प्रीमेच्योर डिलीवरी है. 62 वर्ष की उम्र में तीन बच्चों के पिता बनने की खबर चर्चा में आ गई. प्रीमेच्योर डिलीवरी की वजह से बच्चों का वजन कम है, उन्हें सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में भर्ती किया गया है.

ये बच्चे गोविंद की दूसरी पत्नी से हुए हैं. गोविंद ने अपने जवान बेटे को 11 साल पहले सड़क हादसे में खो दिया था. तब गोविंद की पहली पत्नी कस्तूरीबाई से इकलौती संतान थी. हादसे में बेऔलाद होने के बाद दंपती परेशान रहने लगे. 

Advertisement

डॉक्टरों ने कहा था- पहली पत्नी नहीं बन सकती मां

दूसरी औलाद के लिए डॉक्टरों और नीम-हकीमों से मिले तो उन्होंने बताया कि कस्तूरीबाई अब मां नहीं बन सकतीं. यह सुनकर दोनों और परेशान हो गए. इसके बाद कस्तूरी ने अपने पति पर दूसरी शादी का दबाव डालना शुरू कर दिया. गोविंद की पहली पत्नी कस्तूरीबाई अतरवेदिया खुर्द की सरपंच भी रह चुकी हैं. 

पत्नी के दबाव में आकर की दूसरी शादी

पहले गोविंद ने दूसरी शादी के लिए मना कर दिया, लेकिन पत्नी के दबाव में दूसरी शादी की हामी भर दी. कस्तूरीबाई ने अपने पति के लिए लड़की तलाश करनी शुरू कर दी. गोविंद की शादी के लिए कोठी के कंचनपुर रहने वाली हीराबाई को चुना. 9 साल पहले पशुपतिनाथ मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. हीराबाई के पहले पति की मौत हो चुकी थी.

मंगलवारी की सुबह दिया तीन बच्चों को जन्म

हीराबाई को मंगलवार की सुबह 4 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 6 बजे 3 बच्चों को जन्म दिया. प्रीमैच्योर होने की वजह से एक बच्चे का वजन 1 किलो 128 ग्राम, दूसरे का 1 किलो 272 ग्राम और तीसरे बच्चे का वजन 1 किलो 312 ग्राम है. वजन कम से बच्चों को एसएनसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

Advertisement

तीन बच्चों के पिता बनने पर बुजुर्ग ने क्या कहा?

तीन बच्चों के पिता 62 वर्षीय गोविंद ने बताया कि मेरा एक बच्चा था. 18 साल में उसका एक्सीडेंट हो गया, उसे हमने खो दिया. पत्नी ने कहा कि दूसरी शादी कर लो, मैं बोला नहीं करूंगा. फिर वही ढूंढ़कर ले आई. मुझे ले जाकर पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कराई. आज 6 साल बाद एकसाथ 3 बच्चों का पिता बना हूं. अभी ऑक्सीजन पर हैं. जब स्वस्थ हो जाएंगे तो मुझे खुशी होगी. पहली पत्नी का नाम कस्तूरीबाई है और दूसरी पत्नी का नाम हीराबाई है. मैं 62 साल का हूं.

डॉक्टर बोले- तीनों बच्चे कमजोर हैं

जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमर सिंह ने कहा कि हीराबाई अतरवेदिया खुर्द की निवासी हैं. उन्होंने 3 बच्चों को जन्म दिया है. तीनों बच्चे कमजोर हैं. एसएनसीयू में भर्ती किया गया है. 34 सप्ताह में ही डिलीवरी हुई है, जबकि नॉर्मल डिलीवरी 37 सप्ताह के बाद होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement