MP: रीवा में महिला के गॉलब्लैडर से निकले 1235 स्टोन, डॉक्टर भी हुए हैरान, आयुष्मान कार्ड से फ्री में हुआ इलाज

रीवा में डॉक्टरों ने एक महिला के गॉलब्लैडर से 1235 स्टोन निकाले, जिसे देखकर वो भी हैरान रह गए. असहनीय पेट दर्द से पीड़ित महिला का सफल ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ है. आयुष्मान कार्ड के तहत पूरा इलाज निशुल्क हुआ. अब प्रतिमा और उनके परिजन खुश हैं.

Advertisement
महिला के पेट से निकले 1235 स्टोन महिला के पेट से निकले 1235 स्टोन

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा ,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

रीवा के लाइफ केयर हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने ऐसा मामला देखा जिसने सभी को चौंका दिया. अमरपाटन कस्बे की रहने वाली प्रतिमा गौतम के गॉलब्लैडर से 1235 स्टोन निकाले गए.

प्रतिमा लंबे समय से पेट दर्द से जूझ रही थीं. गंभीर हालत में उन्हें रीवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उनके गॉलब्लैडर में मल्टीपल स्टोन हैं. इसके बाद डॉक्टर बृजेश सिंह और उनकी टीम ने ऑपरेशन की तैयारी की.

Advertisement

महिला के पेट से निकले 1235 स्टोन

डॉक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि जब ऑपरेशन शुरू किया गया तो हमने एक-एक करके कुल 1235 स्टोन निकाले. सभी स्टोन छोटे दाल के आकार के थे. आखिर में गॉलब्लैडर को निकालना पड़ा ताकि भविष्य में यह समस्या न हो.

ऑपरेशन के बाद प्रतिमा अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें पेट दर्द से राहत मिल गई है. डॉक्टरों ने यह भी कहा कि इतनी बड़ी संख्या में स्टोन का मामला उन्होंने पहले कभी नहीं देखा.

आयुष्मान कार्ड के तहत निशुल्क हुआ इलाज

महिला के इलाज का पूरा खर्च आयुष्मान कार्ड के तहत निशुल्क हुआ, जिससे परिवार को किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी नहीं उठानी पड़ी. अब प्रतिमा और उनके परिजन खुश हैं. बता दें, इससे पहले सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा में हृदय रोग विभाग में जटिल प्रोसीजर द्वारा सीआरटीडी मशीन को रोगी के हृदय में इंप्लांट करके उसकी जान बचाई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement