क्लासरूम्स बने स्टूडियो... कॉलेज कैंपस में अमर्यादित डांस, अभद्र जोक्स पर बना रहे Reels, अब रीयल लाइफ पर आया संकट

शिक्षा के मंदिर स्कूल-कॉलेज अब अभद्र, अमर्यादित और असंसदीय डांस टिप्पणी और जोक्स की रील बनाने के स्टूडियो बनते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के सतना में स्टूडेंट्स के रील्स शूट करने को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने चेतावनी नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात है.

Advertisement
कॉलेज कैंपस और क्लासरूम में ठुमके लगाते स्टूडेंट्स. कॉलेज कैंपस और क्लासरूम में ठुमके लगाते स्टूडेंट्स.

aajtak.in

  • सतना ,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

मध्य प्रदेश के सतना का डिग्री कॉलेज इन दिनों पढ़ाई की बजाय REELS और Video बनाने का स्टूडियो बनता जा रहा है. छात्र-छात्राएं क्लास में पढ़ने की बजाय डांस, जोक्स और अभद्र टिप्पणी वाले वीडियो बनाकर वाट्सअप, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर रहे हैं. 

छात्र-छात्राओं के यह वीडियो शोशल मीडिया में वायरल होकर न सिर्फ घूम मचा रहे हैं, बल्कि लाखों व्यूज भी मिल रहे हैं. ऐसी ही एक REEL एक छात्र और छात्रा ने कॉलेज परिसर में डांस करते बनाई गई और सोशल मीडिया में वायरल कर दी. देखें Video:-

Advertisement

सतना डिग्री कॉलेज परिसर में रील बनाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. छात्र -छात्राएं खुलेआम रोज़ रील बनाते देखे जा सकते हैं. अमर्यादित कपल डांस के अलावा छात्राओं के अभद्र वीडियो और अभद्र जोक्स वाले वीडियो जब मीडिया में सुर्खियां बने तो कॉलेज प्रबंधन जागा और जिम्मेदार छात्र-छात्राओं के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कह रहा है. देखें Video:- 

प्रिंसिपल डॉ शिवेश प्रताप सिंह की ओर से जारी नोटिस में चेतावनी दी गई कि कॉलेज के दूसरे गेट के पास छात्र एवं छात्राओं के डांस करने का वीडियो वायरल किया गया है. इस प्रकार का डांस कॉलेज परिसर में करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. इसलिए कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्र और छात्राओं को अंतिम चेतावनी दी जाती है कि भविष्य में इस प्रकार की पुनर्रावत्ति न करें अन्यथा ऐसे छात्र और छात्राओं को कॉलेज से निष्काषित कर दिया जाएगा. 

Advertisement

(रिपोर्ट:-वेंकटेश द्विवेदी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement