पन्ना में आदिवासी महिला की चमकी किस्मत, एक ही दिन में मिले 3 हीरे, बनी लखपति

पन्ना में आदिवासी महिला विनीता गोंड की किस्मत एक ही रात में चमक उठी. विनीता को हीरा खदान क्षेत्र से एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले. इनका कुल वजन 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है. हीरे हीरा कार्यालय में जमा कर दिए गए हैं और जल्द नीलामी में बेचे जाएंगे.

Advertisement
आदिवासी महिला को मिले हीरे (Photo: Representational) आदिवासी महिला को मिले हीरे (Photo: Representational)

दिलीप शर्मा (दीपक)

  • पन्ना ,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में किस्मत ने आदिवासी महिला विनीता गोंड का जीवन बदल दिया. राजपुर, बड़वारा की रहने वाली विनीता ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी खदान क्षेत्र में खदान लगाई थी. अपनी मेहनत और किस्मत के बल पर उन्होंने एक ही दिन में तीन बेशकीमती हीरे खोज निकाले.

विनीता को जो तीन हीरे मिले, उनका कुल वजन 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है. इनमें से एक जेम्स क्वालिटी का है, जिसे बेहद उच्च श्रेणी का हीरा माना जाता है. बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं. विनीता ने इन हीरों को तुरंत पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया.

Advertisement

आदिवासी महिला को मिले बेशकीमती हीरे

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इन हीरों को अगली नीलामी में रखा जाएगा. नीलामी के बाद ही इनकी सही कीमत सामने आएगी. माना जा रहा है कि यह तीनों हीरे विनीता को अच्छा मुनाफा दिलाएंगे और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाएंगे.

विनीता ने हीरों को कार्यालय में जमा कराया

विनीता की यह सफलता पन्ना की उस पहचान को और मजबूत करती है, जहां अक्सर खनिकों की किस्मत रातों-रात बदल जाती है. पन्ना हीरे की खदानों के लिए दुनिया भर में मशहूर है और यहां हर साल कई लोगों को कीमती हीरे मिलते हैं. विनीता गोंड का यह अनुभव इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और अवसर सही समय पर मिल जाएं, तो जीवन बदल सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement