मध्य प्रदेश की एक महिला पटवारी का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा है कि 'मेरा पति ग्रेजुएट है, वो पटवारी का काम करेगा.' वीडियो सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, आगर मालवा जिले की ग्राम पंचायत खाखरी की हलका पटवारी रेखा जादमे के पास ग्रामीण गांवों मे दिए गए जमीनी पट्टे की जानकारी लेने पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों से महिला पटवारी रेखा के पति ने पूरे मामले को लेकर बात कर रहे थे.
यहां देखें Video
ऐसे में जब ग्रामीणों ने किसी बात पर कहा, मैडम आप बताइए, तो पटवारी मैडम नाराज हो गईं. महिला पटवारी रेखा जादमे ने ग्रामीणों से तपाक से कह दिया कि मेरा आदमी ग्रेजुएट है और वो पटवारी का काम करेगा.
तहसीलदार बोले- मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस दौरान मौके पर किसी ने पटवारी की इस बात का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि नौकरी मैडम की लगी है और काम उनके पति कर रहे हैं. इस पूरे मामले में तहसीलदार कमल सोलंकी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जाएगी. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीण अवतार सिंह गुर्जर ने कहा कि बीते दिनों गांव में एक पंचायत हुई थी, जिसमें पट्टा वितरण के लिए पटवारी पहुंची थीं. उस दौरान पटवारी मैडम से पट्टा वितरण की लिस्ट मांगी थी.
इस पर महिला पटवारी ने कहा कि इस मामले में मेरे पति पूरी देखरेख करते हैं. जब उनसे कहा कि पटवारी आप हैं तो देखरेख पति क्यों करते हैं. इस पर महिला पटवारी ने कहा कि मेरा पति ग्रेजुएट है, वही पटवारी का काम करेगा.
प्रमोद कारपेंटर