तनाव से निपटने के लिए MP के पुलिसकर्मियों को दी जाएगी मेडिटेशन ट्रेनिंग

MP पुलिस की 100 तमाम इकाइयों से चुने गए कुल 350 पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों ने हैदराबाद के पास कान्हा शांति वनम में 18 से 21 अप्रैल के बीच निःशुल्क प्रशिक्षण लिया.

Advertisement
MP के पुलिसकर्मियों को मेडिटेशन ट्रेनिंग. (फोटो: META AI) MP के पुलिसकर्मियों को मेडिटेशन ट्रेनिंग. (फोटो: META AI)

aajtak.in

  • हैदराबाद/भोपाल ,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

मध्य प्रदेश पुलिस ने अपने कर्मियों और उनके परिवारों के लिए एक अनूठा ध्यान कार्यक्रम शुरू किया है. इस निःशुल्क प्रशिक्षण पहल से एक लाख से अधिक कर्मियों वाले इस बल को अपने कर्तव्यों का पालन करते समय होने वाले तनाव से निपटने में मदद मिलने की उम्मीद है.

राज्य पुलिस ने हाल ही में हैदराबाद स्थित गैर-लाभकारी आध्यात्मिक प्रशिक्षण संगठन श्री राम चंद्र मिशन के साथ इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस की 100 तमाम इकाइयों से चुने गए कुल 350 पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों ने हैदराबाद के पास कान्हा शांति वनम में 18 से 21 अप्रैल के बीच निःशुल्क प्रशिक्षण लिया.

प्रतिभागियों को मिशन द्वारा 'ब्राइटर माइंड्स ट्रेनर्स' कार्यक्रम के तहत विकसित 'हार्टफुलनेस मेडिटेशन' प्रशिक्षण दिया गया.

ADGP (ट्रेनिंग) राजा बाबू सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया, "हाल ही में हैदराबाद में प्रशिक्षित किए गए लोग सभी जिलों में अन्य विभागीय कर्मचारियों को और अधिक कुशल बनाएंगे."

1994 बैच के आईपीएस अधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के परिवारों को भी शामिल किया गया है, क्योंकि वे उनके आधिकारिक कार्यों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

एक अधिकारी ने ध्यान पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य पुलिस बल की संख्या 1.26 लाख स्वीकृत कर्मियों के मुकाबले केवल एक लाख से अधिक है, और वे लगभग 5 करोड़ की आबादी की सुरक्षा करते हैं, जिससे उनका काम बहुत तनावपूर्ण हो जाता है.

Advertisement

प्रशिक्षण का समन्वय करने वाली अधिकारी महानिरीक्षक रुचि वर्धन मिश्रा ने कहा कि यह ध्यान कार्यक्रम राज्य की प्रत्येक पुलिस इकाई में लागू किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement