'सर, मैं रिचा बोल रही हूं...' गांव की लड़की ने घुमाया फोन, कॉन्फिडेंस देख DM साहब ने गिफ्ट किया मोबाइल

DM अजय श्रीवास्तव ने छात्रा का कांफिडेंस देखकर मोबाइल गिफ्ट करने का निर्णय ले लिया. उन्होंने छात्रा को ऑफिस बुलाया और समझाया कि मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई में करना. इसका गलत इस्तेमाल नहीं और मोबाइल गिफ्ट कर दिया. 

Advertisement
छात्रा को मोबाइल फोन गिफ्ट करते हुए मऊगंज DM. छात्रा को मोबाइल फोन गिफ्ट करते हुए मऊगंज DM.

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • मऊगंज,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

MP News: नवगठित जिले मऊगंज के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यानी डीएम साहब को एक छात्रा ने अचानक फोन घुमाया और बोली, 'सर, मैं रिचा बोल रही हूं. मेरा मोबाइल गुम गया है और मुझे पढ़ाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.'  छात्रा के इस कांफिडेंस से प्रभावित होकर DM ने मोबाइल गिफ्ट कर दिया. अब छात्रा के इस कांफिडेंस और डीएम के नवाचार की खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement

मध्य प्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज का यह मामला है. जमुई गांव में रहने वाली एक छात्रा ने अपनी समस्या सुनाने के लिए जिले के कलेक्टर को फोन लगा दिया. सुबह 8 बजे डीएम अजय श्रीवास्तव के मोबाइल की घंटी बजी.

कॉल करने वाली छात्रा ने कहा, ''मैं रिचा तिवारी कक्षा 12वीं की छात्रा बोल रही हूं. एक साल पहले मेरा मोबाइल चोरी हो गया था. और अब मेरी पढ़ाई नहीं हो पा रही.' छात्रा की बात सुनकर डीएम हैरत में पड़ गए.

डीएम ने पूछा- मोबाइल का क्या करोगी? 

छात्रा ने कहा- मोबाइल न होने के कारण मेरी पढ़ाई नहीं हो पा रही है.

डीएम ने आगे पूछा- 10वीं और 11वीं कक्षा में कितने प्रतिशत मार्क्स बने थे.

छात्रा ने उत्तर दिया- '82 प्रतिशत'.

DM साबह बोले- आगे क्या करना चाहती हो?

Advertisement

छात्रा ने उत्तर दिया- UPSC की तैयारी. 

डीएम अजय श्रीवास्तव ने छात्रा का कांफिडेंस देखकर मोबाइल गिफ्ट करने का निर्णय ले लिया. उन्होंने छात्रा को अपने ऑफिस बुलाया और समझाया कि मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई में करना. इसका गलत इस्तेमाल नहीं और मोबाइल गिफ्ट कर दिया. 

छात्रा अपनी समस्या बताने में हिचकिचाई नहीं: DM

कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा, ''मुझे अच्छा लगा की छात्रा अपनी समस्याएं बताने में किसी तरह से हिचकिचाई नहीं. मेरे पूछे गए प्रश्नों के उत्तर बेबाक दिए. इस वजह से मैंने छात्रा को मोबाइल गिफ्ट करने का फैसला किया. 

कक्षा 12वीं की छात्रा रिचा तिवारी जिले के छोटे से जमुई गांव में रहने वाले गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है. 12 मई 2022 को उसका मोबाइल चोरी हो गया था. तब से वह मोबाइल न होने की वजह से पढ़ाई में दिक्कत महसूस करती थी. डीएम का नंबर जैसे ही रिचा को मिला, किसी दूसरे के नंबर से कॉल करके अपनी समस्या बताने में देरी नहीं की. अब वह मोबाइल का इस्तेमाल अपने सब्जेक्ट के नोट्स तैयार करने में करेगी. 

बता दें कि हाल ही में मऊगंज जिला आस्तित्व में आया है और 15 अगस्त से डीएम बैठने लगे हैं. मऊगंज जिले के पहले कलेक्टर अजय श्रीवास्तव नियुक्त हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement