11 AM से 6 PM तक काम और संडे छुट्टी... MP कांग्रेस दफ्तर पर लगा टाइमिंग का बोर्ड, विवाद बढ़ा तो हटाया

MP PCC दफ्तर के बाहर ऑफिस टाइमिंग का एक बोर्ड लगाने के बाद विवाद हो गया. बोर्ड में बकायदा रविवार की छुट्टी का भी ज़िक्र था. बीजेपी ने इस पर कांग्रेस को घेरा तो वहीं विवाद बढ़ते देख बाद में बोर्ड उतार लिया गया.  

Advertisement
MP कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगाया गया था बोर्ड. MP कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगाया गया था बोर्ड.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस के भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय के बाहर गुरुवार को ऑफिस टाइमिंग का एक बोर्ड लगाने के बाद विवाद हो गया. बोर्ड में बकायदा रविवार की छुट्टी का भी ज़िक्र था. बीजेपी ने इस पर कांग्रेस को घेरा तो वहीं विवाद बढ़ते देख बाद में बोर्ड उतार लिया गया.  

दरअसल, गुरुवार सुबह जब लोग भोपाल स्थित मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचे तो गेट पर एक बोर्ड लगा दिखा. जिसपर लिखा था- ''पीसीसी कार्यालय के कार्य का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक है और रविवार अवकाश रहेगा.'' इस बोर्ड की तस्वीरें जैसे ही वायरल हुई कांग्रेस नेता अमित शर्मा कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और बोर्ड को हटा दिया. देखें Video:-

Advertisement

उधर, बीजेपी ने इस पर तंज कसा है. BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने 'X' पर लिखा, ''कारपोरेट कल्चर से चलेगी अब जीतू पटवारी की मध्यप्रदेश कांग्रेस, सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक, रविवार अवकाश. पीसीसी के बाहर लगा बोर्ड. शाम 6 बजे के बाद और रविवार कांग्रेसजन छुट्टी पर रहकर मस्त रहेंगे. क्या करें, मौसम का असर जो है.  इस फैसले को लेकर आक्रोश भी सामने आ गया. कुछ लोगो ने बोर्ड तोड़ कर फेंका. अजीबोगरीब फैसले लेने वाली जीतू पटवारी की कांग्रेस. देश के इतिहास में पहली बार किसी राजनैतिक दल ने इस तरह का समय का निर्णय लिया है...''

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement