शहीद को कब्र में दफनाने से पहले लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे, जवान की बिलखती पत्नी को सांत्वना देते हुए रो पड़ीं DIG

MP News: छिंदवाड़ा जिले के पुलपुलडोह गांव में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों के साथ योद्धा को अंतिम विदाई दी. जब शहीद कबीर दास उइके के पार्थिव शरीर को आदिवासी समुदाय के रीति-रिवाजों के अनुसार कब्र में दफनाया गया तो शोकसभा में शामिल लोगों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए.

Advertisement
शहीद कबीर दास की अंतिम यात्रा. शहीद कबीर दास की अंतिम यात्रा.

aajtak.in

  • छिंदवाड़ा ,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले CRPF जवान कबीर दास उइके का अंतिम संस्कार गुरुवार को मध्य प्रदेश स्थित उनके गांव में किया गया. इस दौरान मौजूद भीड़ ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए. 

छिंदवाड़ा जिले के पुलपुलडोह गांव में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों के साथ योद्धा को अंतिम विदाई दी. जब उइके के पार्थिव शरीर को आदिवासी समुदाय के रीति-रिवाजों के अनुसार कब्र में दफनाया गया तो शोकसभा में शामिल लोगों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए.

Advertisement

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया और तिरंगे में लिपटा 35 वर्षीय बहादुर का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंप दिया. अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के अनुसार, सीआरपीएफ की उप महानिरीक्षक (DIG) नीतू सिंह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और शहीद जवान की पत्नी को सांत्वना देते हुए रो पड़ीं. शोक व्यक्त करने वालों में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (IG) सुखबीर सिंह सोढ़ी भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: 'उनको कुछ नहीं हुआ, वो ठीक हैं...', दहाड़ मारकर रोई शहीद की पत्नी, बेटे को ताबूत में देख बिलख पड़े परिजन

इससे पहले, उइके का पार्थिव शरीर उनके गांव लाते समय सैकड़ों लोग सड़कों पर खड़े थे और रास्ते में पड़ने वाली इमारतों की छतों पर शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़े थे. उनमें से कई ने 'कबीर अमर रहे' के नारे भी लगाए. 

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. इस मौके पर छिंदवाड़ा से नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे.

सांसद विवेक बंटी साहू और मंत्री संपतिया उइके

कबीर के परिवार के सदस्यों के अनुसार, उन्हें 16 जून को घर आना था और उनका भोपाल तबादला तय था. वह छुट्टी के बाद 25 मई को ड्यूटी पर लौटे थे. कबीर की शादी 2020 में हुई थी.

यह भी पढ़ें: J&K में शहीद MP का जवान: 8 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे कबीर दास, पत्नी, मां और भाई हुए बेसहारा

मंगलवार देर रात पाकिस्तान की सीमा से लगे कठुआ जिले के सेडा सोहल गांव में आतंकवादियों के खिलाफ शुरू हुए 15 घंटे के अभियान के दौरान उइके के सीने और पैर के दाहिने हिस्से में चोट आई थी. बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई. अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement