'जाको राखे साइयां...' 4 साल के मासूम के ऊपर से गुजरा कार का पहिया, फिर खड़ा होकर चलने लगा, VIDEO

एमपी के बैतूल में एक चार  साल के बच्चे के ऊपर से कार का पहिया गुजर गया लेकिन किस्मत से वह सुरक्षित रहा. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है . इधर, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.   

Advertisement
बच्चे के ऊपर से गुजर गई कार बच्चे के ऊपर से गुजर गई कार

राजेश भाटिया

  • बैतूल,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...', यह कहावत कई मामलों में बिल्कुल सटीक बैठती है. हाल में मध्य प्रदेश के बैतूल में कुछ ऐसा ही हुआ जब एक चार साल के बच्चे के ऊपर से कार का पिछला पहिया निकल गया.  लेकिन हैरान है और शुक्र है कि बच्चा बच गया, उसे मामूली चोट लगी हैं. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है . इधर, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
 
मामला बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड का है,जहां बुधवार की दोपहर अयांश यादव नाम का चार साल बच्चा सड़क पर साइकिल चला रहा था. वहां से एक कार निकलती है और उसका पिछला पहिया बच्चे के ऊपर से निकला जाता है.

Advertisement

घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें दिख रहा है कि पहले कार रिवर्स होती है और खड़ी हो जाती है. इसके बाद सड़क पर अयांश यादव नाम का बच्चा साइकिल पर बैठा नजर आता है. वहीं एक महिला दो बच्चों के साथ इस बच्चे से कुछ बात करती नजर आती है और आकर कार में बैठ जाती है. थोड़ी देर बाद कार आगे बढ़ती है और कार निकलने के बाद ऐसा दिख रहा है कि आयांश कार के नीचे आ गया था और फिर उठकर बैठ गया और उसे एक महिला उठाकर ले जा रही है.

बच्चे की मां पुष्पलता यादव का कहना है कि बच्चा सड़क पर साइकिल चला रहा था साइकिल स्लिप होने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही थी. कार चालक ने बच्चे को देख भी लिया था. भगवान का शुक्र है कि बच्चा बच गया. घटना के बाद बच्चे को तत्काल डॉक्टर के पास ले गए  और उसका मेडिकल कराया गया. बच्चे के पैर में चोट लगी है. बच्चे के पेंट पर कार के पहिए के निशान भी है. मामला गंभीर होने पर तत्काल एफआईआर दर्ज की गई है सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसके आधार पर कार की पहचान कर ली गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement