इजराइल-फिलिस्तीन के तनाव से MP में बढ़ी गर्मी, दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे ने कहा- जनता को भ्रमित कर रहे कैलाश

MP News: कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय भ्रमित कर रहे हैं. कांग्रेस इजरायल पर हमले की निंदा करती है. दोनों देशों के बीच झगड़ा चल रहा है. उसे शांत होना चाहिए. कांग्रेस विधायक  ने कहा कि हम उस माटी के हैं, जहां महात्मा गांधी ने जन्म लिया था. दोनों देशों के बीच अहिंसा के माध्यम से ही निराकरण हो पाएगा.

Advertisement
कांग्रेसी विधायक जयवर्धन सिंह और कैलाश विजयवर्गीय. (फाइल फोटो) कांग्रेसी विधायक जयवर्धन सिंह और कैलाश विजयवर्गीय. (फाइल फोटो)

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच का तनाव अब मध्य प्रदेश में भी गर्मी बढ़ाने लगा है. विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच इस अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे पर अब भाजपा और कांग्रेस के बीच भी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेसी विधायक जयवर्धन सिंह ने बयान दिया है. 

जयवर्धन सिंह ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय भ्रमित कर रहे हैं. कांग्रेस इजरायल पर हमले की निंदा करती है. दोनों देशों के बीच झगड़ा चल रहा है. उसे शांत होना चाहिए. कांग्रेस विधायक  ने कहा कि हम उस माटी के हैं, जहां महात्मा गांधी ने जन्म लिया था. दोनों देशों के बीच अहिंसा के माध्यम से ही निराकरण हो पाएगा. आपस में मिसाइल चलाने से किसी का लाभ नहीं होने वाला. 

Advertisement

राघोगढ़ विधायक बोले कि फिलिस्तीन में भी ऐसे लोग हैं, जो हमास के हमले का विरोध कर रहे हैं. दोनों पक्षों को एकसाथ बैठकर बीच का रास्ता निकालना पड़ेगा. इजरायल पर हमला करना पूरी तरह से गलत है. TWO STATES POLICY के अनुसार बैठक के बाद सार्थक परिणाम सामने आएंगे.

क्या कहा था कैलाश ने ?

इंदौर की विधानसभा सीट नंबर-1 से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कांग्रेस फिलिस्तीन जैसे आतंकियों का साथ दे रही है. जबकि देश इजरायल के साथ खड़ा हुआ है. कांग्रेस ने इजराइल-हमास युद्ध में हमास का साथ देते एक बार फिर साबित कर दिया कि एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए वह कितना नीचे गिर सकती है. 

दरअसल, कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सोमवार को प्रस्ताव पारित कर फिलिस्तीनी लोगों की जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान के साथ जीवन के अधिकारों का समर्थन किया.  इस प्रस्ताव में इजरायल और उसपर हुए हमले का जिक्र नहीं है. 

Advertisement

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'सीडब्ल्यूसी तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान करती है और वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अनिवार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का आह्वान करती है.'  

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस ने किया 'फिलिस्तीनी अधिकारों' का समर्थन, पहले की थी इजरायल पर हमले की निंदा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement