MP: एक शरीर में दो सिर... इंदौर में महिला ने दिया दुर्लभ जुड़वां बच्चे को जन्म, डॉक्टर भी हुए हैरान

इंदौर के शासकीय MTH अस्पताल में एक दुर्लभ मामला सामने आया जब एक महिला ने दो सिर वाले जुड़वां बच्चे को जन्म दिया. बच्चा एक ही शरीर में दो सिर के साथ पैदा हुआ है जिसे मेडिकल भाषा में पैरापैगस डाइसिफेलिक ट्विन्स कहा जाता है. फिलहाल बच्ची को डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में रखा गया है.

Advertisement
अस्पताल में हुआ दर्लभ बच्चों का जन्म (Representative Image) अस्पताल में हुआ दर्लभ बच्चों का जन्म (Representative Image)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

इंदौर के शासकीय MTH अस्पताल में एक दुर्लभ जन्म का मामला सामने आया है. देवास जिले की 22 वर्षीय महिला रुसा ने एक ऐसे जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है, जिसके एक शरीर में दो सिर हैं. मेडिकल भाषा में इसे Parapagus Dicephalic Conjoint Twins कहा जाता है.

यह डिलीवरी आपातकालीन स्थिति में सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए की गई. ऑपरेशन डॉ. निलेश दलाल और उनकी टीम ने करीब आधे घंटे में सफलतापूर्वक पूरा किया. बच्ची का वजन लगभग 2 किलो 800 ग्राम है. डॉक्टरों के मुताबिक, मां और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं.

Advertisement

अस्पताल में दुर्लभ बच्चों का जन्म

फिलहाल नवजात को SNCU और CNICU यूनिट में विशेष डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है. डॉक्टर दलाल ने बताया कि यह स्थिति भ्रूण में आंतरिक विभाजन के अधूरा रह जाने के कारण होती है. इसे Monozygotic Conjoined Twins माना जाता है और यह अनुवांशिक नहीं बल्कि एक विकासात्मक दुर्घटना होती है.

बच्चों के एक शरीर में दो सिर

डॉक्टरों की टीम आगे की स्कैनिंग और सर्जरी की योजना पर काम कर रही है. यह मामला MTH अस्पताल में एक ऐतिहासिक और दुर्लभ उदाहरण है, जिसने चिकित्सा विशेषज्ञों को भी चौंका दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement