अलका से बना अस्तित्व... बहन की सहेली संग आज लेगा 7 फेरे, पहले कर चुके हैं कोर्ट मैरिज

Indore Lgbt Marriage: इंदौर में जेंडर चेंज करवाकर महिला से पुरुष बना अस्तित्व सोमवार को अपनी बहन की सहेली संग सात फेरे लेगा. दोनों की पहले कोर्ट मैरिज हो चुकी है. लेकिन अब दोनों हिंदू रीति रिवाज से भी शादी करना चाहते हैं. बता दें, इंदौर में पहली बार कोई ट्रांसजेंडर मैरिज हुई है.

Advertisement
अलका उर्फ अस्तित्व और आस्था. अलका उर्फ अस्तित्व और आस्था.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

भारत में एलजीबीटी मैरिज के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में पहली बार ऐसा हुआ जब महिला से पुरुष बनी महिला ने अपनी बहन की सहेली से शादी रचाई. हाल ही में दोनों ने फैमिली कोर्ट में शादी की थी. लेकिन आज यानि सोमवार को दोनों हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में भी बंधेंगे.

Advertisement

महिला से पुरुष बनी महिला का नाम अस्तित्व है. इससे पहले उनका नाम अलका था. लेकिन अपने 47वें जन्मदिन पर उन्होंने महिला से पुरुष बनने की सर्जरी करवाई और वह अलका से अस्तित्व बन गईं. वहीं, जिस महिला से उन्होंने कोर्ट मैरिज की है उनका नाम आस्था है. आस्था से अस्तित्व की मुलाकात उनके घर पर ही हुई थी. दरअसल, आस्था, अस्तित्व की बहन की दोस्त हैं. कैसे शुरू हुई ये लव स्टोरी चलिए जानते हैं.

सुदामा नगर क्षेत्र में जन्मी अलका सोनी शुरू से ही लड़कों की तरह रहती थीं. उन्हें लड़कों की तरह रहना पसंद था. लेकिन कुछ साल बाद उन्हें लगा कि अगर सर्जरी के जरिए पुरुष बना जा सकता है तो क्यों न वो सर्जरी करवा लें. उन्होंने फिर 47वें जन्मदिन के दिन अपनी सर्जरी करवाई. फिर वो महिला से पुरुष बन गईं. उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया. नाम रखा अस्तित्व.

Advertisement

इसी बीच उनकी बहन की एक दोस्त आस्था उनके घर आई. आस्था की दोस्ती अस्तित्व से भी हो गई. हालांकि, शुरू में दोनों के बीच नॉर्मल दोस्ती रही. लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. चार से पांच महीने तक दोनों ने पहले एक दूसरे को समझा. फिर तय किया कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. दोनों ने फिर इस बारे में अपने माता-पिता को बताया. दोनों ने अपने परिवार वालों को इस शादी के लिए रजामंद किया.

घर से रजामंदी मिली तो दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत फैमिली कोर्ट में शादी रचा ली. अस्तित्व का कहना है कि शादी के पहले दोनों ने अपर कलेक्टर रोशन राय को अपनी स्थिति समझाते हुए शादी का आवेदन दिया था. कलेक्टर ने परीक्षण के बाद आवेदन स्वीकार कर लिया. 7 नवंबर को अस्तित्व और आस्था ने वर वधु पक्ष के दो-दो गवाह और एक संयुक्त गवाह की मौजूदगी में शादी कर मैरिज सर्टिफिकेट प्राप्त किया. फिर एक सादा शादी का प्रोग्राम रखा गया. इस प्रोग्राम में दोनों के परिवारों के 25 लोग मौजूद रहे.

लेकिन आज यानि सोमवार को अस्तित्व और आस्था हिंदू रीति रिवाज के अनुसार भी शादी करेंगे. लाल जोड़ा पहन कर आस्था दुल्हन बनेंगी. वहीं, अस्तित्व दूल्हा बनेंगे. दोनों मंडप पर सात फेरे लेंगे. इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement