इंदौर हादसे में पुलिस का एक्शन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर गैर इरादतन हत्या के मामले में FIR

इंदौर में रामनवमी के मौके पर हुए हादसे में अब तक 35 की मौत हो चुकी है. इस मामले में पुलिस ने मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इंदौर नगर निगम ने मंदिर समिति को नोटिस दिया था, लेकिन जिम्मेदारों ने कुएं के ऊपर से स्लैब को नहीं हटाया था.

Advertisement
इंदौर हादसे में दो लोगों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज. (Photo: PTI) इंदौर हादसे में दो लोगों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज. (Photo: PTI)

रवीश पाल सिंह

  • इंदौर,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के मौके पर हुए हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी के ऊपर की छत धंस गई थी. हादसा उस समय हुआ था, जब लोग वहां हवन कर रहे थे. छत धंसने से दर्जनों लोग कुएं में जा गिरे थे. इस मामले में इंदौर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इंदौर पुलिस ने मंदिर हादसे के मामले में दो लोगों पर गैर इरादान हत्या का केस दर्ज किया है. मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर एफआईआर हुई है. पुलिस कमिशनर मकरंद देउस्कर ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इंदौर संभाग के कमिश्नर पवन शर्मा ने बताया कि हादसे से में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, इनके शव बरामद किए जा चुके हैं. 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया है, इसमें से 16 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोग मिसिंग हैं, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 140 लोगों की टीम जुटी है. इनमें 15 एनडीआरएफ, 50 एसडीआरएफ व 75 आर्मी के जवान शामिल हैं.

हादसे के बारे में मंत्री तुलसी सिलावट के अनुसार, कुएं में एक शव और है, जिसे निकालने के प्रयास जारी हैं. 20 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और इंदौर पुलिस प्रशासन की टीमें लगातार बचाव अभियान में जुटी हुई हैं.

Advertisement

बता दें कि इंदौर शहर के मंदिर में गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर हवन कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान प्राचीन बावड़ी के ऊपर बना स्लैब ढह गया. जिलाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि बावड़ी से अब तक 35 शव बरामद किए गए हैं. पटेल नगर में जिस बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हादसा हुआ था, उसका निर्माण करीब चार दशक पहले कुएं को ढककर किया गया था.

बेहद संकरे इलाके में बना है मंदिर

जिस जगह हादसा हुआ, वहां मंदिर संकरे इलाके में है, इस वजह से रेस्क्यू में परेशानी आई. इस वजह से कुएं से पानी निकालने के लिए एक दीवार को तोड़ा गया, जिसके बाद उसमें पाइप डालकर पानी निकाला गया. हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

कुएं से स्लैब हटाने के लिए दिया था नोटिस

इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल 2022 में इंदौर नगर निगम के एक नोटिस के जवाब में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल ट्रस्ट ने कुएं के ऊपर बने स्लैब को हटाने का जिम्मा लिया था, लेकिन इसे नहीं हटाया गया. इसको लेकर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, खासकर यह पता लगाने के लिए कि कुएं पर मंदिर बनाने की अनुमति कैसे दी गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement