इंदौर में इंटरनेशनल स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर धमकी, तीन दिन में दूसरी बार मिला मेल

एक बार फिर होलकर स्टेडियम को ई-मेल के माध्यम से धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. सूचना मिलते ही तुकोगंज थाना पुलिस और BDDS की टीम स्टेडियम पहुंची.

Advertisement
स्टेडियम कैंपस में सर्चिंग करती हुई BDDS टीम. स्टेडियम कैंपस में सर्चिंग करती हुई BDDS टीम.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

इंदौर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को पिछले तीन दिनों में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से मिली है. यह धमकी भरा मेल अंग्रेजी में लिखा गया है. सूचना मिलते ही बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) की टीम और तुकोगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्टेडियम की तलाशी शुरू की, जहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. 

Advertisement

पहलगाम हमले के बाद बीते शनिवार को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम कार्यालय के आधिकारिक मेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें लिखा था, "इंदौर के स्टेडियम में विस्फोट होगा. पाकिस्तान से पंगा मत लो. अपनी सरकार को समझाओ. पाकिस्तान के विश्वसनीय स्लीपर सेल देशभर में मौजूद हैं. ऑपरेशन सिंदूर के कारण आपके स्टेडियम और अस्पताल में ब्लास्ट हो सकता है." 

इस घटना के बाद BDDS की टीम ने दो दिन पहले स्टेडियम की तलाशी ली थी, जहां कोई संदिग्ध वस्तु या बम जैसी सामग्री नहीं मिली थी. 

सोमवार को एक बार फिर होलकर स्टेडियम को ई-मेल के माध्यम से धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. सूचना मिलते ही तुकोगंज थाना पुलिस और BDDS की टीम स्टेडियम पहुंची.

Advertisement

पुलिस और BDDS ने डॉग स्क्वॉड की मदद से पूरे स्टेडियम की गहन जांच की. इस दौरान स्टेडियम को पूरी तरह खाली करा लिया गया. 

तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि पिछले तीन दिनों में स्टेडियम और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी तीन बार मिल चुकी है. पुलिस का मानना है कि यह किसी शरारती तत्व का काम हो सकता है. मामले की जांच जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement