मध्य प्रदेश में नहीं रुकेगा बुलडोजर, हाई कोर्ट ने रोक से किया इनकार

मध्य प्रदेश में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार करते हुए याचिका को रद्द कर दिया. कोर्ट ने कहा कि अगर पीड़ित के साथ गलत हो रहा है तो वह खुद न्यायिक प्रक्रिया को अपना सकते हैं और कोर्ट आ सकते हैं.

Advertisement
हाई कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक से किया इनकार हाई कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक से किया इनकार

रवीश पाल सिंह

  • जबलपुर,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • हाई कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक से किया इनकार
  • कोर्ट ने कहा, पीड़ित खुद लड़ सकता है न्याय की लड़ाई

दिल्ली में बुलडोजर चलाने पर भले ही सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है लेकिन मध्य प्रदेश में फिलहाल बुलडोजर के जरिए आरोपियों पर कार्रवाई जारी रहेगी. दरअसल, मध्य प्रदेश में जारी बुलडोजर की कार्रवाई को चुनौती देने के लिए हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है. 

मामले में हुई सुनवाई के बाद आज विस्तृत आदेश सामने आया है, जिसमें हाई कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि याचिकाकर्ता का यह मामला जनहित सुनवाई योग्य नहीं है. हाई कोर्ट ने माना कि ना तो याचिकाकर्ता पीड़ित है और ना ही उनका उनसे कोई सीधा संबंध है. 

Advertisement

हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर पीड़ित के साथ गलत हो रहा है तो वह खुद न्यायिक प्रक्रिया को अपना सकते हैं और कोर्ट आकर वह अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़ सकते हैं.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता ने दायर की थी. याचिका में दलील दी गई थी कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आरोपियों के खिलाफ चलाई जा रही बुलडोज़र कार्रवाई और उनके घरों को जमींदोज करने की प्रक्रिया न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है और जनता के मौलिक अधिकारों का हनन है. 

सरकार की इस कार्रवाई से आम जनता में भय का माहौल भी बन रहा है. याचिका खारिज होने के बाद याचिकाकर्ता ने स्पष्ट किया कि उनकी मूल मंशा याचिका के माध्यम से हाई कोर्ट को सरकार की कार्यशैली से अवगत कराना था.

Advertisement

बता दें रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान खरगोन में हिंसा होने के बाद शिवराज सरकार ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया था. इसके बाद पत्थरबाजी के कई आरोपियों के घर को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement