ऐतिहासिक इमारत में भूतहा पार्टी पर विवाद: पुलिस ने इंदौर मेडिकल कॉलेज से मांगी जानकारी

Halloween party in historical building: शिकायतकर्ताओं ने आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. आरोप है कि पार्टी के दौरान ऐतिहासिक इमारत की दीवारों पर अश्लील तस्वीरें बनाई गई थीं और आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे.

Advertisement
ऐतिहासिक इमारत में हैलोवीन पार्टी. ऐतिहासिक इमारत में हैलोवीन पार्टी.

aajtak.in

  • इंदौर ,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

MP News: इंदौर पुलिस ने महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्रशासन से परिसर में स्थित करीब 150 साल पुरानी इमारत में आयोजित हैलोवीन (भूतहा) पार्टी के संबंध में जानकारी मांगी है. 

संयोगितागंज थाने में दर्ज शिकायत में मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों और पूर्व छात्रों के दो संगठनों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय संगठन जैन सोशल ग्रुप ने 13 अक्टूबर को किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल की इमारत में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया था. यह इमारत 1878 में बनी थी.

Advertisement

शिकायतकर्ताओं ने आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. उनका आरोप है कि पार्टी के दौरान ऐतिहासिक इमारत की दीवारों पर अश्लील तस्वीरें बनाई गई थीं और आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे.

पुलिस उपायुक्त (DCP) हंसराज सिंह ने कहा, "हमने कॉलेज प्रशासन को पत्र भेजकर किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल की इमारत में आयोजित हैलोवीन पार्टी के आयोजकों के बारे में जानकारी मांगी है." पुलिस ने ऐतिहासिक इमारत में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी मांगी है. 

डीसीपी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन के जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए जाएंगे. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने दावा किया कि उन्होंने "जैन सोशल ग्रुप" को ऐतिहासिक इमारत में हैलोवीन पार्टी करने की अनुमति नहीं दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement