मौज में बेटे और वृद्धाश्रम में पिता... रुला देगी राम स्वरूप की दर्दभरी दास्तां

ग्वालियर से एक बुजुर्ग की ऐसी कहानी सामने आई है जिसे सुनकर लोगों की आंखें भर आईं. दरअसल, राम स्वरूप नाम के ये बुजुर्ग इन दिनों वृद्धाश्रम में रह रहे हैं. उन्होंने ये फैसला खुशी से नहीं बल्कि बेटों से मिले धोखे और बेरुखी के चलते लिया है. पढ़िए, बेटों से परेशान रामस्वरूप की दर्दभरी दास्तां...

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले दो मामले सामने आए हैं. यहां जिन माता-पिता ने बच्चों को पाल पोसकर बड़ा किया, खुद कष्ट झेले पर बच्चों के फ्यूचर को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया, आज उन्होंने ही घर से बेदखल कर दिया. मजबूरन ये बुजुर्ग वृद्धाश्रम में जिंदगी के बचे दिन काट रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, हजीरा क्षेत्र में बिरला नगर निवासी राम स्वरूप तिवारी इन दिनों लक्ष्मीगंज के वृद्धाश्रम में रह रहे हैं. पहले तो वो मंदिर में पूजा पाठ कर अपना गुजारा कर लेते थे. मगर, उम्र अधिक होने और बेटों की बेरुखी के चलते वृद्धाश्रम में रह रहे हैं.

बेटों ने कृषि भूमि अपने नाम करा ली

राम स्वरूप का कहना है कि उन्होंने भरण पोषण के लिए आवेदन दिया था. इसके बाद आपसी समझौते में दिसंबर 2012 में मामले का निपटारा हो गया था. इसके बाद बेटों ने दतिया जिले की कृषि भूमि अपने नाम करा ली और अब वो कोई मदद नहीं करते हैं. इतना ही नहीं कुछ भी देने के बजाय मानसिक प्रताड़ित करते हैं.

स्थिति ऐसी नहीं है कि पिता को साथ रख रख सकें

ये मामला अदालत तक पहुंचा, जहां एक बेटे ने कहा कि पिता जिस मकान की बात कर रहे हैं वो उसने अपने पैसों से बनवाया है. वर्तमान में उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो पिता को साथ रख रख सके.

Advertisement

इस पर एसडीएम विनोद सिंह ने आदेश जारी किया कि बेटा राकेश अपने पिता को मकान में एक कमरा दे, जिसमें बाथरूम और रसोई भी हो. इसके अलावा दोनों बेटे हर महीने तीन-तीन हजार रुपये भी दें.

तीन बेटों की मां रेशमा की कहानी

ऐसे ही एक मामले में गोसपुरा निवासी तीन बेटों की मां रेशमा का कहना है कि उन्हें बहू और बेटे परेशान करते हैं. बेटों ने एक-एक कमरे में ताला डाल दिया है. खाने के लिए भी कुछ नहीं देते हैं.

वहीं अदालत में बेटों ने मां के आरोपों को गलत बताया. इस मामले में एसडीएम विनोद सिंह ने तीनों बेटों को निर्देश दिया कि वे बुजुर्ग माता-पिता का ख्याल रखें. उन्हें भरण-पोषण के लिए 3-3 हजार रुपये हर महीने दें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement