मुंह में मिर्च भरकर Fevikwik से चिपका दिए थे लड़की के होंठ... अब आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

MP News: गुना में लड़की के साथ फेवीक्विक (Fevikwik) वाली बर्बरता के मामले में आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया गया है. प्रशासन ने आरोपी अयान पठान के घर पर बुलडोजर चलवा दिया. अधिकारियों का कहना है कि मकान का 375 फीट हिस्सा सरकारी जमीन पर था. इसको लेकर बीते दिनों नोटिस चिपकाया गया था, जिसके बाद आज कार्रवाई की गई है.

Advertisement
आरोपी अयान पठान के घर पर चला बुलडोजर. आरोपी अयान पठान के घर पर चला बुलडोजर.

विकास दीक्षित

  • गुना,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में बीते दिनों लड़की के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले अयान पठान नाम के युवक ने फेवीक्विक (Fevikwik) वाली बर्बरता की थी, जिसके बाद से लड़की अस्पताल में भर्ती है. इस मामले के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जांच-पड़ताल की. आज प्रशासन ने आरोपी अयान पठान के घर पर बुलडोजर (Bulldozer) चला दिया है.

Advertisement

बता दें कि गुना में जिस आरोपी अयान पठान के घर पर बुलडोजर एक्शन (Bulldozer action) हुआ है, उसने एक लड़की को एक महीने तक अपने घर में बंधक बनाकर रखा था. इस दौरान उसने लड़के के साथ मारपीट की और बुरी तरह प्रताड़ित किया बीते 17 अप्रैल की रात उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं.

यह भी पढ़ें: 'मकान हड़पने के लिए मुंह में मिर्च भरा, फेवीक्विक से होंठ चिपकाए...', लड़की ने सुनाई जुल्म की आपबीती

अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती लड़की ने बताया था कि अयान पठान उसे एक महीने से बंधक बनाए थे. उसने बेदम होने तक पीटा, इसके बाद आंखों में मिर्च पाउडर (chili powder) झोंक दिया. इसके बाद मुंह में भी मिर्च भर दी और होंठ फेवीक्विक (Fevikwik) से चिपका दिए.

यह मामला सामने आने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. शिकायत पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर आरोपी अयान पठान के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे उसके घर में ले गई, जहां फेवीक्विक, बेल्ट और प्लास्टिक का पाइप मिला. इसी दौरान जांच की गई तो पता चला कि आरोपी अयान पठान के मकान का 375 फीट हिस्सा सरकारी जमीन पर है.

Advertisement

नगर पालिका ने मकान पर चस्पा किया था नोटिस

नगर पालिका की ओर से अयान पठान के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया था. इसी को लेकर आज पुलिस प्रशासन ने अयान पठान के घर के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला दिया.

अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मकान बनाया गया था. आरोपी अयान पठान ने जिस लड़की के साथ दरिंदगी की, अस्पताल में उसका इलाज जारी है. पीड़िता की बाईं आंख खराब हो गई है. आरोपी ने उसकी आंखों व मुंह में मिर्च डालकर होंठ फेवीक्विक (Fevikwik) से चिपका दिए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement