MP News: 'पढ़ाई से कुछ नहीं होने वाला, पंचर की दुकान से चलेगा घर', बीजेपी MLA ने दी युवाओं को अजीबो गरीब सलाह

गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने अजीबो गरीब बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई से कुछ नहीं होगा. पंचर की दुकान खोल लो, क्योंकि खर्च इसी से चलेगा.

Advertisement
गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य

विकास दीक्षित

  • गुना,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

अपनी बयानबाजी को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य एक बार फिर चर्चा में आ गए है. एक कार्यक्रम के दौरान युवाओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई कर डिग्री हासिल करने से कुछ नहीं मिलेगा. मोटरसाइकिल पंचर की दुकान खोलने से ही जीवन यापन होगा. शाक्य के इस बयान पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

पर्यावरण पर भाषण दे रहे थे शाक्य

दरअसल, पन्नालाल शाक्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर भाषण दे रहे थे. इसी बीच उनकी जुबान फिसल गई. कार्यक्रम के दौरान पहले तो बीजेपी विधायक ने चिंता जाहिर करते हुए कहा की सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर लिया गया है. पेड़ पौधे काटकर खत्म किए जा रहे हैं. आज हम प्रधानमंत्री कॉलेज का शुभारंभ कर रहे हैं, लेकिन पेड़ पौधे नहीं बचा रहे. वहीं, आगे उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने युवाओं को अजीबो-गरीब सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई करके डिग्री हासिल करने से कुछ भी होने वाला नहीं है. मोटरसाइकिल पंचर की दुकान खोल लो. कम से कम इससे जीवन यापन तो चलता रहेगा.

सामान्य जीवनशैली जीते हैं पन्ना लाल
पन्ना लाल शाक्य बहुत ही सामान्य जीवन जीते हैं. एमपी विधानसभा चुनाव के दौरान गुना में प्रचार करने के दौरान भी उनका यह अंदाज देखने को मिला था. गुना में चुनाव प्रचार करने के दौरान उन्होंने कहा था कि चुनाव बाद या चुनाव के दौरान मंदिर जाना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. जनता के बीच रहने वाला व्यक्ति हमेशा जनता के बीच ही रहता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement