नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के आरोपों के बीच केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा.
माना जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में दायर अपने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने यंग इंडियन (YI) कंपनी के माध्यम से सार्वजनिक धन को अपने उपयोग में लाकर अपने और अपने बेटे राहुल गांधी के निजी लाभ के लिए तत्कालीन एआईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया.
दोनों नेताओं के बारे में प्रवर्तन निदेशालय के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए रेड्डी ने इंदौर में मीडिया से कहा, "कानून के सामने सभी समान हैं. कानून अपना काम करेगा."
दोनों कांग्रेस नेताओं का नाम लिए बिना केंद्रीय मंत्री ने कहा, "अगर किसी व्यक्ति ने गलत काम किया है या भ्रष्टाचार में शामिल है या सार्वजनिक धन लूटा है, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई का किसी पार्टी या सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. जांच एजेंसियां अपना काम करेंगी."
aajtak.in