अरे! बाल पकड़ उसके... नदी के तेज बहाव में बह रहे 3 दोस्तों की मानव श्रृंखला बनाकर साथियों ने बचा ली जान, वीडियो देखिए

Viral Video: पानी की तेज धार में भयावह मंजर देख युवकों ने साहस का परिचय दिया और रपट के ऊपर खड़े होकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई और नदी में डूब रहे साथियों को हाथ और बाल पकड़कर निकालना शुरू किया. 

Advertisement
डूबते साथियों को बचाते हुए युवा डूबते साथियों को बचाते हुए युवा

उमेश रेवलिया

  • खरगोन ,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में नदी के तेज बहाव में बह रहे तीन युवकों की मानव श्रृंखला बनाकर जान बचा ली. एक युवक तो मुश्किल से तेज बहाव में बहाने से बचा. अब युवाओं के साहसपूर्ण रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
 
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर गोगावा थाना इलाके का यह मामला है. वेदा नदी पर बने पुराने पुल की रपट पर बाहर से आए तीन युवा नहाने के लिए उतर गए. नदी का बहाव तेज होने के कारण रपट से नीचे की ओर भंवर की तरफ चले गए. ये सब देख साथ आए युवकों ने साहस का परिचय दिया और रपट के ऊपर खड़े होकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई और नदी में डूब रहे युवकों का हाथ पकड़कर निकालना शुरू किया. 

Advertisement

दो युवक नजर आए लेकिन तीसरा युवक मानव श्रृंखला बनाने वाले युवकों को नजर नहीं आया तो सनावद-गोगावां पुल पर खड़े युवक ने आवाज लगाकर बताया कि एक और युवक डूब रहा है. देखें Video:-

बता दें कि वेदा नदी पर बना बनी रपट करीब 150 साल पुरानी है. खरगोन से सनावद जाने के लिए इसी रपट का उपयोग किया जाता था. इसके बाद वेदा नदी पर नया पुल बनने से यहां से आवागमन बंद हो गया है. यहां युवा नहाने पहुंचते हैं.  
 
गोगावां थाना इंचार्ज डीएस सोलंकी का कहना है कि ये वीडियो गोगावां के वेदा नदी का ही है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.  
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement