MP के छिंदवाड़ा में मिट्टी धंसने से डैम के पास बने गड्ढे में गिरे बच्चे, 4 की दर्दनाक मौत

MP Chhindwara News: चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि घटना बुधवार शाम 6 बजे की है. चारों बच्चे बकरी चराने गए हुए थे. उन्हें प्यास लगी और पानी पीने के लिए वे वहां गए, तभी ये हादसा हो गया.

Advertisement
छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा

रवीश पाल सिंह / पवन शर्मा

  • छिंदवाड़ा,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST
  • MP के छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा
  • डैम के पास बने गड्ढे में गिरे 4 बच्चे

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई. माचागोरा डैम के पास बकरियां चरा रहे 4 बच्चे पानी पीने के दौरान डैम के पास स्थित एक पानी भरे गड्ढे में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना बुधवार शाम 6 बजे के आसपास की है.

बारह बरियारी गांव में रहने वाली सृष्टि, प्राची उईके, प्रिया उईके और शेखर और शिखा माचागोरा डैम के पास बकरी चराने गए हुए थे. तभी उन्हें प्यास लगी और वह डैम के पास पानी से भरे गड्ढे में पानी पीने के लिए उतर रहे थे. तभी मिट्टी धंसने से वह चारों पानी में डूब गए. 

Advertisement

इन चारों बच्चों को डूबता देख बाहर खड़ी शिखा दौड़ते हुए घर पहुंची. उसने इन बच्चों के परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. बाद में सभी शवों को निकाला गया. 

चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि घटना बुधवार शाम 6 बजे की है. चारों बच्चे बकरी चराने गए हुए थे. उन्हें प्यास लगी तो वे पानी पीने के लिए डैम की तरफ बढ़े, तभी ये हादसा हो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement