MP: तालाब में नहाने गए चार बच्चे डूबे, एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी की मौत

मध्य प्रदेश के कटनी में तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों बच्चे तालाब में डूब गए. जब वो शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. फिर तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े और साइकिल मिली. इसके बाद पुलिस ने तालाब से चारों के शव को बरामद किया.

Advertisement
तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत

aajtak.in

  • कटनी,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मामला स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के नैगवा गांव का है. एक साथ चार बच्चों की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया है. स्लीमनाबाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब में डूबे चारों मासूमों के शव को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.

नैगवा गांव में रहने वाले शशि प्रताप सिंह (उम्र-14 वर्ष), शौर्य सिंह (उम्र-13 वर्ष), मयंक यादव (उम्र-13 वर्ष) और धर्मवीर वंशकार (उम्र-11 वर्ष) सुबह ग्यारह बजे अपने घर से निकले थे. देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया.

Advertisement

इसी दौरान छपरा हार में धरमपुरा जलाशय के किनारे बच्चों की साइकिल और कपड़े पाए गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से चारों मासूमों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.

डॉक्टर ने वहां चारों मासूमों को मृत घोषित कर दिया गया. एक साथ चार मासूमों की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है. बताया जा रहा है कि चारों बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी जान गंवा बैठे. 

एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर चारों बच्चों के परिजनों को अंत्येष्टि में सहायता के लिए  5-5 हजार रूपये की राशि और आरबीसी  के प्रावधानों के तहत प्रत्येक मृत बच्चे के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपए की आपदा सहायता राशि दी जाएगी.

Advertisement

(इनपुट - अमर ताम्रकार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement