MP: पूर्व CMO ने कार से पांच लोगों को कुचला, एक की मौत, CM शिवराज ने मंच से किया था सस्पेंड

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिस सीएमओ मोहन सिंह को मंच से सस्पेंड किया था, उसने गुरुवार को कार से पांच लोगों को टक्कर मार दी. इसमें एक शख्स की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मोहन सिंह को गिरफ्तार करते हुए कार को भी जब्त कर लिया है.

Advertisement
पूर्व सीएमओ मोहन सिंह अलावा की कार पूर्व सीएमओ मोहन सिंह अलावा की कार

रवीश पाल सिंह

  • खरगोन,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में भीकनगांव के पूर्व सीएमओ ने तेज रफ्तार कार से पांच लोगों को टक्कर मार दी. इसमें एक शख्स की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी सीएमओ को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने घटना वाली कार को भी जब्त कर लिया है. 

पुलिस के मुताबिक, भीकनगांव के पूर्व सीएमओ मोहन सिंह अलावा की कार ने खंडवा मार्ग पर बेकाबू होने के बाद पांच लोगों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया था. उसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया.

Advertisement

अस्पताल जाते समय हुई मौत

घायल बाइक सवार ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मोहन सिंह अलावा को गिरफ्तार करते हुए कार को भी जब्त कर लिया है. आपको बता दें कि पूर्व सीएमओ उस समय विवाद में आए थे, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से अनियमितता के आरोप में उन्हें सस्पेंड कर दिया था.

दरअसल, मोहन सिंह भीकनगांव में सीएमओ के पद पर तैनात थे. इस दौरान दिसंबर 2022 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने काम में अनियमितता बरतने के चलते मंच से ही सीएमओ मोहन को सस्पेंड कर दिया था.

साध्वी प्रज्ञा ने घायल युवक की मदद के लिए रोकी कार

वहीं, मध्य प्रदेश के छतरपुर में 2 जनवरी को देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भीषण टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तभी वहां से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का काफिला गुजरा रहा था. इसी दौरान साध्वी प्रज्ञा ने तीनों घायलों को देखा. उन्होंने युवकों की मदद के लिए अपनी कार रुकवा दी. 

Advertisement

फिर तुरंत पुलिस और घायलों के परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मगर, इलाज के दौरान तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement