मध्यप्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. गुना में 24 घंटे में 12.92 इंच (करीब 13 इंच) बारिश हुई, जिससे कई कॉलोनियों में 8-10 फीट तक पानी भर गया. अब पानी उतरने के बाद तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
गुना की न्यू सिटी कॉलोनी में पानी का बहाव इतना तेज था कि कई कारें बहकर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं. कारों के अंदर कीचड़ की मोटी परत जम गई है और वे पूरी तरह खराब हो चुकी हैं. शहर की गोविंद गार्डन कॉलोनी में एक पुल बह गया, जिससे कॉलोनी दो हिस्सों में बंट गई और लोग अपनी-अपनी जगह फंस गए.
इस पुल के नीचे एक बड़ा पानी का टैंकर भी तेज बहाव में फंस गया, जो पानी के वेग की तीव्रता को दर्शाता है. गोविंद गार्डन एक्सटेंशन में घरों से पानी तो उतर गया, लेकिन गृहस्थी का सारा सामान खराब हो चुका है. लोग अब कीचड़ साफ करने में जुटे हैं.
'आजतक' से बात करते हुए लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी जान बचाकर घरों से निकलकर दूसरों के घरों में रात बिताई. गुना में बारिश लगातार जारी है, जिससे आसपास के गांवों के डूबने का खतरा बना हुआ है. प्रशासन ने एहतियातन NDRF और सेना को बुला लिया है.
रवीश पाल सिंह