MP: सतपुड़ा भवन की आग पर 14 घंटे बाद पाया गया काबू, फायर फाइटर्स के साथ सेना डटी रही मोर्चे पर

मध्य प्रदेश की सरकारी इमारत सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 14 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. इस पूरे अभियान में फायर ब्रिगेड के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन की टीम और सेना भी मौके पर मौजूद रही. सेना के जवानों ने भी घटनास्थल पर मोर्चा संभाला.

Advertisement

रवीश पाल सिंह / इज़हार हसन खान

  • भोपाल ,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी इमारत सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 14 घंटे बाद काबू पा लिया गया. देर रात तक फायर फाइटर्स के साथ सेना ने भी यहां मोर्चा संभाल रखा था. इसके अलावा इन्दौर से आई विशेष गाड़ी से भी काफी मदद मिली.

इससे पहले आग बुझाने के लिए अब आर्मी के बाद एयरफोर्स की मदद मांगी गई थी. अंदेशा था कि देर रात एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर और विमान भोपाल पहुंचेंगे. लेकिन हेलिकॉप्टर आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को घटना की जानकारी दी थी. 

Advertisement

इससे पहले रात करीब 3 बजे 11 घंटे की मशक्कत के बाद 95 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया था. वहीं, रात करीब 1 बजे भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारि मिश्रा ने बताया था कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कुछ हिस्सों में रह रहकर आग फिर लग रही है. लेकिन वह सामान्य है. आग बुझाने के लिए जितने संसाधन हो सकते हैं, सब झोंक दिए गए हैं. बिल्डिंग को लेकर खतरा बना हुआ है, क्योंकि काफी देर तक आग जलती रही, जिससे बीम्स के कमजोर होने और इमारत के गिरने का डर है. इसलिए जब तक एक्सपर्ट्स जांच नहीं कर लेंगे, तब तक किसी को भी इमारत में जाने की इजाजत नहीं है.

रात 11:30 बजे स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी सतपुड़ा भवन पहुंचे थे. उन्होंने आग बुझाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का जायजा लिया था. उन्होंने आजतक से कहा था कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई होगी. रात 11:30 बजे स्थानीय कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी सतपुड़ा भवन पहुंचे थे. उन्होंने बीजेपी पर करप्शन छिपाने के लिए आग लगाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि करप्शन के दोषियों को बचाने के लिए आग लगाई गई है.

Advertisement

सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री को दी घटना की जानकारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर उन्हें  सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने आग बुझाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों (आर्मी, एयरफोर्स, भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट और अन्य) से मिली मदद से भी उन्हें अवगत कराया. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वहीं, एयरफोर्स के विमान रात को भोपाल पहुंचेंगे. इसलिए एयरपोर्ट पूरी रात खुला रहेगा. सीएम शिवराज ने एयरफोर्स की मदद है.

तीसरे से छठे फ्लोर पर पहुंची आग

सतपुड़ा भवन के थर्ड फ्लोर पर आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना कार्यालय में लगी आग छठे फ्लोर तक पहुंच गई है. इसके बाद पूरे इमारत को खाली करा लिया गया है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार एसी में ब्लास्ट होने के कारण यह आग लगी है. आग लगने के कारण ऑफिस फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई हैं. अभी एक साल पहले ही इस ऑफिस को रिनोवेट कराया गया था.

आग पर काबू के लिए सेना से ली जा रही मदद

आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 50 से ज्यादा गाड़ियां इस पर काबू पाने की कोशिश कर रही थीं. आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई. बताया जा रहा है कि संचालक के रूम में लगी आग ने पूरे ऑफिस को अपनी चपेट में ले लिया था. इसी बिल्डिंग में 4th-5th फ्लोर पर हेल्थ डायरेक्ट्रोरेट भी है.

Advertisement

मंडीदीप और रायसेन से भी फायर फाइटर्स को बुलाया गया, जो आग बुझाने में जुटे रहे. बीपीसीएल की तरफ से भी टीम मदद के लिए भेजी गई, जो अत्याधुनिक मशीनों से लैस है. वहीं Iocl ने भी 4 प्रशिक्षित फायर फाइटर्स, 15 जेट नोजल, 3 अग्निशामक यंत्र, 2 श्वास उपकरण और आवश्यक सामान भेजे गए. 

सीएम ने आग बुझाने के लिए मांगी एयरफोर्स की मदद

सतपुड़ा भवन में लगी आग को बुझाने के लिए अब राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री से बात कर आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है. इसके बाद राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स को मदद करने का निर्देश दिया है.

रक्षा मंत्री के आदेश के बाद आज रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुचेंगे.  AN 52 और MI 15 हेलीकॉप्टर से बकेट के जरिए सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की जाएगी. एयरफोर्स के विमान की आवाजाही के लिए भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा.

सीएम ने कारण जानने के लिए बनाई कमेटी

सरकारी इमारत सतपुड़ा भवन में लगी आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौहान ने कमेटी घोषित की है. इस कमेटी में एसीएस होम राजेश राजौरा, पीएस अर्बन नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर रहेंगे. कमेटी के सदस्य जांच के प्रारंभिक कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौपेंगे.

Advertisement

कांग्रेस ने आग की घटना को बताया साजिश

इस आग कि तपिश ने कांग्रेस को वहां नया मुद्दा दे दिया है. बता दें कि इस इमारत में मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों के दफ्तर हैं. सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण सुभाष यादव ने साजिश करार दे दिया है. अरुण यादव ने सतपुड़ा भवन में आग लगने पर कहा,  'आज प्रियंका गांधी जी ने जबलपुर में "विजय शंखनाद रैली" में घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई जिसमें महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई हैं. कहीं आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साज़िश तो नहीं ! यह आग मध्य प्रदेश में बदलाव के संकेत दे रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर इस पर निशाना साधा गया है.

कांग्रेस ने शुरू किया है चुनावी अभियान

बता दें कि कर्नाटक चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को जबलपुर से चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है.

प्रियंका गांधी ने जबलपुर में शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी ने जो गालियों वाली लिस्ट निकाली थी, बीजेपी के घोटालो की उससे लंबी लिस्ट है. इन्होंने नर्मदा मईया तक को नहीं छोड़ा है. जो निर्माण कर रहे हैं, उसमें भी घोटाला किया. इन्होंने 225 महीनों में 220 घोटाले किए हैं. 

Advertisement

एमपी में रिश्वतराज और घोटालाराज है: प्रियंका 

शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि ये रिश्वतराज और घोटालाराज है. उन्होंने कहा कि नौकरी, छोटे-छोटे काम के लिए जाते हैं तो रिश्वत देनी पड़ती है. यहां राशन घोटाला, स्कॉलरशिप घोटाला, शिक्षक पात्रता भर्ती घोटाला, व्यापम घोटाला, खनन घोटाला, कोरोना घोटाला, बिजली घोटाला, ई-टेंडर घोटाला. इनकी सरकार की ये लिस्ट मोदी जी की गालियों की लिस्ट से लंबी है.  इस दौरान प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई घोषणाएं भी की हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement