'मेरे पास समय बहुत कम है...', MP के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का भावुक बयान

MP के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर जिले के इछावर में मंगलवार को किसान सम्मान निधि के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान मंत्री ने कहा, मेरे पास समय बहुत कम है.

Advertisement
MP के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा. (फाइल फोटो ) MP के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा. (फाइल फोटो )

नवेद जाफरी

  • सीहोर ,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का एक भावुक बयान चर्चा में है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, मेरे पास समय बहुत कम है. मुझे दुनिया से जाना है. मुझे काम बहुत जल्दी से करना पड़ेगा, क्योंकि दुनिया को हिसाब देना पड़ेगा. साथ ही हिदायत देते हुए अधिकारी और कर्मचारियों को कहा कि कभी भी किसी का एक गिलास पानी भी मत पी लेना. किसी बेईमान को नहीं छोडूंगा.  

Advertisement

दरअसल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर जिले के इछावर में मंगलवार को किसान सम्मान निधि के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान मंत्री ने कहा, मेरे पास समय बहुत कम है.  मुझे दुनिया से जाना है. मुझे काम बहुत जल्दी से करना पड़ेगा, क्योंकि दुनिया के हिसाब हिसाब देना पड़ेगा. 

मंत्री आगे बोले, मैंने कलेक्टर-कमिश्नर के बीच कहा एक बार कहा कि किसी का एक गिलास पानी भी मत पी लेना, हलक से निकाल लूंगा, कभी मालूम पड़ा तो छोडूंगा नहीं. इसके चलते उन्होंने बाहर का पानी पीना बंद कर दिया. इसी बीच एक बार मैंने प्रमुख सचिव से पूछा, पानी क्यों नहीं पीया? तो जवाब मिला कि आपने ही तो कहा है. तब उससे मैंने कहा,  बेईमान का पानी का मना किया है, न कि ईमानदार और भले लोगों के घर का. देखें Video:-

Advertisement

अब राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले भी राजस्व मंत्री ने कहा था, ''न खाऊंगा, न ही खाने दूंगा. पटवारी अब गांव- गांव जाएंगे और किसानों की समस्याओं का निश्चित समय अवधि में समाधान करेंगे. अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई तो बख्शा नहीं जाएगा.''  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement