अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का एक भावुक बयान चर्चा में है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, मेरे पास समय बहुत कम है. मुझे दुनिया से जाना है. मुझे काम बहुत जल्दी से करना पड़ेगा, क्योंकि दुनिया को हिसाब देना पड़ेगा. साथ ही हिदायत देते हुए अधिकारी और कर्मचारियों को कहा कि कभी भी किसी का एक गिलास पानी भी मत पी लेना. किसी बेईमान को नहीं छोडूंगा.
दरअसल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर जिले के इछावर में मंगलवार को किसान सम्मान निधि के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान मंत्री ने कहा, मेरे पास समय बहुत कम है. मुझे दुनिया से जाना है. मुझे काम बहुत जल्दी से करना पड़ेगा, क्योंकि दुनिया के हिसाब हिसाब देना पड़ेगा.
मंत्री आगे बोले, मैंने कलेक्टर-कमिश्नर के बीच कहा एक बार कहा कि किसी का एक गिलास पानी भी मत पी लेना, हलक से निकाल लूंगा, कभी मालूम पड़ा तो छोडूंगा नहीं. इसके चलते उन्होंने बाहर का पानी पीना बंद कर दिया. इसी बीच एक बार मैंने प्रमुख सचिव से पूछा, पानी क्यों नहीं पीया? तो जवाब मिला कि आपने ही तो कहा है. तब उससे मैंने कहा, बेईमान का पानी का मना किया है, न कि ईमानदार और भले लोगों के घर का. देखें Video:-
अब राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले भी राजस्व मंत्री ने कहा था, ''न खाऊंगा, न ही खाने दूंगा. पटवारी अब गांव- गांव जाएंगे और किसानों की समस्याओं का निश्चित समय अवधि में समाधान करेंगे. अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई तो बख्शा नहीं जाएगा.''
नवेद जाफरी