छह कुत्तों को बोरियों में भरा और नदी में फेंकने ले जा रहे थे... राहगीरों ने रोककर बनाया Video

मध्य प्रदेश के सतना (Satna) में पशु क्रूरता का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां छह कुत्तों को बोरियों में भरकर ई-रिक्शा से नदी में फेंकने के लिए ले जाया जा रहा था. राहगीरों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने बोरियां खुलवाकर वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.

Advertisement
छह कुत्तों को नदी में फेंकने ले जा रहे थे. (Representational image) छह कुत्तों को नदी में फेंकने ले जा रहे थे. (Representational image)

aajtak.in

  • सतना,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

मध्य प्रदेश के सतना जिले (Satna) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लोग छह कुत्तों को बोरियों में भरकर नदी में फेंकने जा रहे थे. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना सतना के बाहरी इलाके की है, जहां कुछ लोग छह कुत्तों को बोरियों में भरकर ई-रिक्शा पर लादकर नदी में फेंकने जा रहे थे. उसी दौरान दो राहगीर वहां से गुजरे. राहगीरों को बंद बोरियों में कुत्तों की आवाज सुनाई दी. राहगीरों को लोगों पर शक हुआ तो उन्होंने ई-रिक्शा रोककर बोरी खोलने के लिए कहा. इस पर चालक और रिक्शे में बैठे लोग आनाकानी करने लगे.

Advertisement

बाइक सवार राहगीरों ने बोरियां खोलने के लिए दबाव बनाया, जिसके बाद बोरी खोली तो उसमें छह कुत्ते थे. उसी दौरान बिना देर किए राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.

यह भी पढ़ें: लखनऊ से सामने आया पशु क्रूरता का दर्दनाक VIDEO, कुत्ते को पीटकर किया लहूलुहान, एक पैर भी तोड़ा

सतना पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वीडियो शूट करने वाले को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कुत्तों को बांध दिया गया था और बोरियों में भर दिया गया था. इन कुत्तों को सतना नदी में फेंकने के लिए ले जाया जा रहा था. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

कोतवाली प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने कहा कि एक ई-रिक्शा में लदी बोरियों में से कुत्तों के रोने की आवाज सुनकर बाइक सवारों को संदेह हुआ था. उन्होंने चालक को वाहन रोकने और बोरे खोलने के लिए मजबूर किया,  जिसमें उन्हें छह कुत्ते मिले. आरोपी नंदू बंशकार और प्रदीप बंशकार इन कुत्तों को नदी में फेंकने के लिए ले जा रहे थे. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement