आंगनबाड़ी में बच्चों को बांटा जा रहा था इल्लियों वाला दलिया, कांग्रेस ने लिखा कलेक्टर को पत्र

MP News: गुना शहर के वार्ड क्रमांक 14 स्थित नदी मोहल्ला इलाके की एक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को इल्लियों और कीड़े वाला भोजन परोस दिया गया, जिसको वहां भोजन कर रहे एक बच्चे की मां ने दिख लिया. 

Advertisement
पोषण आहार में निकली इल्लियां.  पोषण आहार में निकली इल्लियां.

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

मध्य प्रदेश के गुना में शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी में बच्चों को इल्लियों वाला पोषण आहार बांटने पर हंगामा खड़ा हो गया. नदी मोहल्ला इलाके की आंगनबाड़ी में बच्चों को बांटे गए आहार में  कीड़े पाए गए. जब बच्चों को पोषण आहार बांटा जा रहा था तो एक महिला ने दलिया में इल्लियों को देख लिया. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए हैं. इस मामले में कांग्रेस ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

दरअसल, प्रदेश की आंगनवाड़ियों में आने वाले गरीब बच्चों को कुपोषण दूर करने के मद्देनजर पोषण आहार दिया जाता है. लेकिन गुना शहर के वार्ड क्रमांक 14 स्थित नदी मोहल्ला इलाके की एक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को इल्लियों और कीड़े वाला भोजन परोस दिया गया, जिसको वहां भोजन कर रहे एक बच्चे की मां ने दिख लिया. 

सरकार की इस योजना में अगर इस प्रकार का भोजन स्वसहायता समूह की तरफ से दिया गया है तो यह कृत्य उनकी गंभीर लापरवाही है. कांग्रेस ने कहा कि बच्चे आपके भी हैं, हमारे भी हैं, और गरीबों के भी हैं..."

आगे इस प्रकार की घटनाएं ना हो, इसलिए स्वसहायता समूह पर उचित कार्यवाही करें, साथ ही देखरेख के अभाव में परोसा गया उक्त भोजन आंगनवाड़ी कार्यक्रम और सहायिकाओं के गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. क्योंकि भोजन परोसने से पहले उन्हें उसे चेक करना था. यह उनकी ड्यूटी है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उचित निगरानी नहीं कर रही हैं. भोजन को चेक नहीं किया गया. 

Advertisement

वार्ड नंबर-14 के पूर्व पार्षद हर्ष मेर ने मांग की है कि  स्व सहायता समूह का कार्य निरस्त कर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता और सहायिका की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करना चाहिए.
 
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह ने आंगनवाड़ी केंद्र में मासूम बच्चों को इल्लियों और कीड़ों वाला भोजन खिलाने के मामले को बेहद गम्भीर बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कलेक्टर को लिखित में शिकायत करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement