Dhar: भोजशाला सर्वे का सातवां दिन... ASI टीम ने परिसर में की खुदाई, मुस्लिम पक्ष ने उठाए सवाल 

मध्य प्रदेश के धार में भोजशाला (bhojshala) में एएसआई के सर्वे (ASI survey) का आज सातवां दिन था. इस दौरान टीम ने परिसर में खुदाई की है. वहीं मुस्लिम पक्षकार ने कहा कि हमें साल 2003 के बाद परिसर में रखी गई वस्तुओं को सर्वे में शामिल करने पर आपत्ति है.

Advertisement
भोजशाला में सातवें दिन सर्वे जारी. भोजशाला में सातवें दिन सर्वे जारी.

aajtak.in

  • धार,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

मध्य प्रदेश के धार में भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के सर्वे का आज सातवां दिन है. एएसआई की टीम गुरुवार को भोजशाला परिसर में पहुंची और कुछ संसाधनों के साथ खुदाई की. बता दें कि यहां सर्वे कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है. सर्वेक्षण के दौरान हिंदू पक्ष से आशीष गोयल, गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्ष से अब्दुल समद एएसआई टीम के साथ मौजूद रहे.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने 11 मार्च को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को छह सप्ताह के भीतर परिसर का 'वैज्ञानिक सर्वेक्षण' करने का निर्देश दिया था. इस परिसर को हिंदू पक्ष ने देवी वाग्देवी का मंदिर बताया है. वहीं मुस्लिम पक्ष ने कमल मौला मस्जिद होने का दावा किया है. इस परिसर में एएसआई ने 22 मार्च को सर्वेक्षण शुरू किया था.

यह भी पढ़ें: भोजशाला में ASI सर्वे का 5वां दिन: पूजा-पाठ करने उमड़ी हिंदू श्रद्धालुओं की भीड़, महिलाओं ने गाए भजन

मौलाना कमाल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष समद ने कहा कि मुस्लिम यहां सर्वेक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन साल 2003 के बाद परिसर के अंदर रखी गई वस्तुओं को सर्वेक्षण में शामिल करने के खिलाफ हैं. हमने सर्वेक्षण टीम के समक्ष कुछ मुद्दों पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि एएसआई टीम ने परिसर के पीछे 5-6 फीट गहरी तीन खाइयां खोदी हैं. वे अपना काम कर रहे हैं और हम उनके साथ सहयोग कर रहे हैं.

Advertisement

साल 2003 में बनाई गई थी ये व्यवस्था

बता दें कि 7 अप्रैल 2003 के एएसआई के आदेश के अनुसार, हिंदुओं को हर मंगलवार को भोजशाला परिसर के अंदर पूजा करने की अनुमति है, जबकि मुसलमानों को शुक्रवार को यहां नमाज अदा करने की अनुमति है. ऐसा माना जाता है कि एक हिंदू राजा राजा भोज ने 1034 ई. में भोजशाला में वाग्देवी की मूर्ति स्थापित की थी. हिंदू संगठनों का कहना है कि अंग्रेज इस मूर्ति को साल 1875 में लंदन ले गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement