लात-घूसे और डंडे-पाइप...बुरी तरह ढाबा मालिकों को धुनते रहे शराब ठेकेदार के गुर्गे, उठने तक नहीं दिया; दिल दहला देने वाला वीडियो

Crime News: पिटाई ज्यादा होने के कारण ढाबा संचालक बेहोश हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया. वहां से वापस जिला अस्पताल में लाकर फिर से भर्ती किया गया. उनके शरीर पर लाठी और पाइप की पिटाई के निशान साफ दिख रहे हैं. 

Advertisement
ढाबा संचालक को बुरी तरह पीटते डंडाधारी. ढाबा संचालक को बुरी तरह पीटते डंडाधारी.

राजेश भाटिया

  • बैतूल,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. वीडियो में 3 युवकों को कार से निकालकर लाठी और पाइप से पीटा जा रहा है. घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है. घटना स्थल चिचोली थाना क्षेत्र जोगली गांव के पास नेशनल हाइवे किनारे का है. 

दरअसल, चिचोली थाना क्षेत्र के जोगली गांव में नेशनल हाइवे पर उमाकांत यादव और उसका भाई रविकांत यादव एक ढाबा चलाते हैं. ढाबा संचालकों को कुछ लोगों ने लाठी और पाइप से बड़े बेरहमी से पीटा. पीड़ित उमाकांत यादव का आरोप है कि पीटने वाले युवक शराब ठेकेदार के लोग थे. शराब बेचने का दबाव बना रहे थे और जब उनकी बात नहीं मानी तो मारपीट करने लगे. देखें Video:-

Advertisement

घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. पिटाई ज्यादा होने के कारण घायल बेहोश हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया. वहां से वापस जिला अस्पताल में लाकर फिर से भर्ती किया गया. उनके शरीर पर लाठी और पाइप की पिटाई के निशान साफ दिख रहे हैं. 

पुलिस ने दोनों गुटों पर मामला दर्ज कर लिया है. फरियादी केसिया निवासी रविकांत यादव की रिपोर्ट पर बृजेश गंगारे, विक्की कहार, हरीश यादव, धीरज मालवीय पर आईपीसी की धाराओं 294, 323 324 ,506, 34 में मामला पंजीकृत किया है. दूसरे गुट बृजेश गंगारे  की रिपोर्ट पर रविकांत, उमाकांत यादव पर 294 ,323 ,506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. 

चिचोली पुलिस ने मामले में सामान्य मारपीट का मामला दोनों गट पर दर्ज कर दिया है. जब दिल दहला देने वाला वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो इससे गंभीरता से लेने की बात कही गई है और घायलों की बयान के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement