'बड़े लाट साब हो गए...' शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं BJP की सीनियर लीडर का डिप्टी CM ने नहीं उठाया कॉल, बुरी तरह भड़कीं

MP News: बीजेपी की सीनियर लीडर और पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम मेहदेले अपनी ही सरकार के उप-मुख्यमंत्री से नाराज हो गई हैं और उनकी नाराजगी सार्वजनिक हो गई. पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ने कॉल न उठाने को लेकर उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement
शिवराज सिंह चौहान के साथ कुसुम मेहदेले. (फाइल फोटो) शिवराज सिंह चौहान के साथ कुसुम मेहदेले. (फाइल फोटो)

दिलीप शर्मा (दीपक)

  • पन्ना ,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एक तरफ कांग्रेस से खफा होकर कई नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उधर दूसरी ओर बीजेपी की सीनियर लीडर और पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम मेहदेले अपनी ही सरकार के उपमुख्यमंत्री से नाराज हो गई हैं और उनकी नाराजगी सार्वजनिक हो गई. पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपमुख्यमंत्री के ऊपर अपनी भड़ास निकाली है.

Advertisement

'मंत्री बनने के बाद क्या ऐसा व्यवहार...'

पन्ना से पूर्व विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री रहीं कुसुम मेहदेले ने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "माननीय श्री राजेन्द्र शुक्ल जी मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग कल दिनांक 8.3 24 से लेकर आज तक कम से क्रम 10 बार फोन लगाया किन्तु आपने या सेक्रेट्री ने एक बार भी नहीं उठाया. मंत्री बन जाने के बाद क्या ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए. गलत कहा हो तो माफी."

क्यों करना पड़ा सोशल मीडिया पोस्ट? 

BJP के बेबाक नेताओं में गिनी जाने वाली पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले का यह सोशल मीडिया पोस्ट अब चर्चाओं में हैं. कुसुम महदेले के मुताबिक, उनके रिश्तेदार डॉक्टर का तबादला कर दिया गया, जो कि गलत है. जब इस मसले को लेकर चिकित्सा मंत्री राजेंद्र शुक्ल जी को कॉल किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. तब अपनी नाराजगी दिखानी पड़ी.

Advertisement

aajtak से फोन कॉल पर हुई बातचीत में पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ने कहा, ''ट्वीट बड़ी जल्दी देख लिया, जब 10 बार कॉल किया तब नहीं देखा. हमारे एक रिश्तेदार डॉक्टर का दो कौड़ी के विधायक ने ट्रांसफर करवा दिया. क्या अभी तबादलों का कोई समय चल रहा है? और बेईमान विधायक ब्रिजेंद्र सिंह के कहने पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने तबादला कर दिया, क्योंकि डॉक्टर मेरी लोधी बिरादरी का है. जबकि राजेंद्र शुक्ल जी मेरे साथ विधायक और मंत्री रह चुके हैं. राजधानी भोपाल में मेरे बंगले के पास रहते थे. अब मंत्री बन गए तो क्या बड़े लाट साब बन गए. जैसे कि हम कभी मंत्री न रहे हों. मंत्री आम इंसान के लिए होता है...'' 

यह भी पढ़ें: MP की पूर्व मंत्री बोलीं- क्या पुरुष इतने कमजोर कि उनके लिए सारे व्रत करना पड़े

पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. वे कई बार भाजपा के नेताओं पर ही गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ चुकी हैं. मेहदेले कई दिग्गज नेताओं को निशाने पर ले चुकी हैं. अब एक बार फिर उनके बयान की चर्चा हो रही है. उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. 

Advertisement

कौन हैं MLA कुसुम मेहदेले 

मध्य प्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार कुसुम सिंह मेहदेले लंबे वक्त से राजनीति में हैं. 80 वर्षीय कुसुम सिंह दो बार मध्य प्रदेश बीजेपी की उपाध्यक्ष और 3 बार कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं. लोधी समाज से ताल्लुक रखने वाली कुसुम प्रदेश की सुंदरलाल पटवा और बाबूलाल गौर सरकार में महिला एवं बाल विकास और राजस्व मंत्री रह चुकी हैं. इसके बाद 2005 और फिर 2013 की शिवराज सरकार में मंत्री रही हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement