मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ज्योति टॉकीज चौराहे पर रविवार को एक हादसा हो गया. महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान क्रेन की बकेट से गिरने से कांग्रेस पार्षद घायल हो गए. घायल को अब प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत अपने समर्थकों के साथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए ज्योति टॉकीज चौराहे पहुंचे थे. चूंकि प्रतिमा की ऊंचाई ज्यादा है तो लिहाजा नगर निगम ने मौके पर हाइड्रोलिक क्रेन खड़ी की थी. क्रेन की बकेट में चढ़कर लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे.
जब कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत माल्यार्पण के लिए क्रेन पर चढ़े तो बकेट गिर गई. इसके चलते राजपूत भी ऊंचाई से नीचे आ गिरे और उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया. देखें Video:-
आनन-फानन में घायल पार्षद जितेंद्र को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने एक्सरे देखने के बाद प्लास्टर चढ़ावाने की सलाह दी. इस घटना का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
रवीश पाल सिंह