महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान क्रेन की बकेट टूटी, गिरे कांग्रेस पार्षद, पैर हुआ फ्रैक्चर

Bhopal News: जब कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत माल्यार्पण के लिए क्रेन पर चढ़े तो बकेट गिर गई. इसके चलते राजपूत भी ऊंचाई से नीचे आ गिरे और उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया.

Advertisement
घटना के वीडियो से ली गई तस्वीरें. घटना के वीडियो से ली गई तस्वीरें.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ज्योति टॉकीज चौराहे पर रविवार को एक हादसा हो गया. महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान क्रेन की बकेट से गिरने से कांग्रेस पार्षद घायल हो गए. घायल को अब प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  

दरअसल, कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत अपने समर्थकों के साथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए ज्योति टॉकीज चौराहे पहुंचे थे. चूंकि प्रतिमा की ऊंचाई ज्यादा है तो लिहाजा नगर निगम ने मौके पर हाइड्रोलिक क्रेन खड़ी की थी. क्रेन की बकेट में चढ़कर लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे. 

Advertisement

जब कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत माल्यार्पण के लिए क्रेन पर चढ़े तो बकेट गिर गई. इसके चलते राजपूत भी ऊंचाई से नीचे आ गिरे और उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया. देखें Video:-

आनन-फानन में घायल पार्षद जितेंद्र को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने एक्सरे देखने के बाद प्लास्टर चढ़ावाने की सलाह दी. इस घटना का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement