MP: कांग्रेस पार्षद के खिलाफ POCSO का केस, दुष्कर्म के बाद जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप, पार्टी ने किया बाहर

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक कांग्रेस पार्षद पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगे हैं. युवती ने कांग्रेस पार्षद पर दुष्कर्म करने, इसका वीडियो बनाने और जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया है. इल्जाम लगने और पुलिस केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • शिवपुरी,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कांग्रेस पार्षद के खिलाफ लड़की से दुष्कर्म करने और उसका जबरन अबॉर्शन कराने के सनसनीखेज आरोप लगे हैं. पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने के बाद से पार्षद फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल

पुलिस के मुताबिक किशोरी ने शिवपुरी के कांग्रेस पार्षद के खिलाफ दुष्कर्म करने और उसे अबॉर्शन कराने के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है. किशोरी का आरोप है कि पार्षद सागर घावरी (30) ने उसके साथ यौन उत्पीड़न का वीडियो बना लिया था. वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शोषण करता रहा. 25 सितंबर को घावरी लड़की को गर्भपात कराने के लिए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के शहर ले गया. 

Advertisement

परिवार ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि लड़की घर से किसी काम के लिए निकली थी. काफी समय बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो उसके माता-पिता ने स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. लड़की के लौटने पर पुलिस ने माता-पिता की शिकायत को आधार बनाकर पार्षद सागर घावरी के खिलाफ रेप करने और अपहरण और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

घटना के समय नाबालिग थी लड़की

पुलिस के मुताबिक अपराध के समय लड़की नाबालिग थी. हालांकि, जिस समय FIR दर्ज की जा रही थी, तब उसकी उम्र 18 साल हो गई थी. केस दर्ज होने के बाद पार्षद की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) ने घावरी को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया.

Advertisement

पार्टी ने 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया

पार्टी के बयान में उपाध्यक्ष (संगठन) राजीव सिंह ने बताया कि घावरी के कृत्यों ने पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है और इसलिए, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement