CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन... लोकसेवा में लापरवाही पर SP, IG और DIG पर गिरी गाज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसेवा में लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर कटनी और दतिया में तैनात SP, IG और DIG को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. कटनी में महिला CSP के परिजनों के साथ कथित बदसलूकी और दतिया एयरपोर्ट कार्यक्रम में अफसरों की सार्वजनिक बहस के बाद मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

Advertisement
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव. (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव. (फाइल फोटो)

अमृतांशी जोशी

  • भोपाल,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए कटनी और दतिया में विवादों में घिरे तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.

सीएम ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक, आईजी तथा डीआईजी चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है. इसलिए इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'भारत में हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा करने की पाकिस्तानी साजिश नाकाम', तिरंगा यात्रा में बोले MP के सीएम मोहन यादव

कटनी मामला

कटनी में सीएसपी ख्याति मिश्रा का ट्रांसफर हाल ही में अमरपाटन एसडीओपी के रूप में हुआ था. वे शनिवार रात अपना सामान लेने कटनी स्थित सिविल लाइन आवास पहुंचीं, जहां परिवार के सदस्य मौजूद थे. तभी अचानक कोतवाली पुलिस पहुंची और सीएसपी के पति तहसीलदार शैलेन्द्र शर्मा के मुताबिक, परिजनों को जबरन घसीटते हुए महिला थाने ले जाया गया और रातभर मारपीट की गई.

दतिया मामला

वहीं, दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पब्लिक के सामने ही एसपी, आईजी और डीआईजी चंबल रेंज के बीच तीखी बहस हो गई. यह घटना मुख्यमंत्री तक पहुंची, जिन्होंने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए तीनों अफसरों को हटा दिया. यह कदम सीएम की प्रशासनिक अनुशासन और सुशासन के प्रति गंभीरता को दर्शाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement