अहमदाबाद विमान हादसे में विजय रूपाणी का निधन, MP के CM मोहन यादव ने जताया गहरा दुख

CM मोहन यादव ने अपने बयान में कहा कि विजय रूपाणी का निधन गुजरात और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका संपूर्ण जीवन जनसेवा का प्रतीक था. परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे.

Advertisement
विमान हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का निधन. विमान हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का निधन.

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने रूपाणी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन गुजरात के विकास, जनसेवा और लोक कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित रहा.

CM यादव ने अपने बयान में कहा कि विजय रूपाणी का निधन गुजरात और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका संपूर्ण जीवन जनसेवा का प्रतीक था. उन्होंने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

Advertisement

बता दें कि गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है. इस हादसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुजराज के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement