रेत से भरा डंपर पकड़ा तो हुई कहासुनी, SDM ने युवक को जड़े थप्पड़; बोले- मुझे बदनाम करने की कोशिश

MP News: सीहोर जिले के बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने अवैध रेत परिवहन में लगे एक डंपर रुकवाया था. इसी को लेकर डंपर सवार युवकों से कहासुनी हुई. इसी बीच मौजूद युवकों में से एक युवक को एसडीएम ने थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि, एसडीएम ने मारपीट की घटना से इनकार किया है.

Advertisement
थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

नवेद जाफरी

  • सीहोर ,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के एसडीएम का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि एसडीएम ने रेत से भरा डंपर पकड़ा. इसी को लेकर कहासुनी हुई. इसी दौरान एसडीएम ने मौजूद युवकों के बीच एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले को लेकर आजतक से बातचीत के दौरान एसडीएम ने कहा कि कोई मारपीट नहीं हुई. उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

सीहोर जिले के बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने अवैध रेत परिवहन में लगे एक डंपर रुकवाया था.  इसी को लेकर डंपर सवार युवकों से कहासुनी हुई. इसी बीच मौजूद युवकों में से एक युवक को एसडीएम ने थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि, एसडीएम ने मारपीट की घटना से इनकार किया है. 

ये है पूरा मामला
 

एसडीएम राधेश्याम बघेल ने aajtak को फोन पर बताया, गुरुवार की दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर एक डंपर पकड़ा. रॉयल्टी 3 बजे की बैतूल शाहपुरा की थी. लेकिन कई किलोमीटर लंबा सफर 10 मिनट में कैसे तय हो जाएगा? इस मामले में डंपर को जब्त कर लिया गया. फिर रात्रि में नाके पर रेत ठेकेदार के परिसर स्थल पर चेकिंग की गई. देखें Video:- 

 

इस दौरान मौके पर मौजूद सभी युवक यूपी, भिंड और मुरैना के थे. उनका कोई पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं था. इसी बीच एक युवक ने विवाद करने की कोशिश की. वायरल वीडियो में मारपीट जैसा कुछ नहीं दिख रहा है और कोई मारपीट मैंने नहीं की है. मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement